महाराष्ट्र में कोरोना की रफ्तार हुई धीमी! 2,068 नए मरीज, 15 की मौत; 76 ओमिक्रॉन मुक्त

    Loading

    मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) में शुक्रवार को कोरोना ग्राफ में गिरावट दर्ज की गई है। सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग (Health Department) द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे में 2,068 लोगों के कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित पाए जाने के बाद अब संक्रमितों की संख्या 78,55,359 हो गई है। वहीं, 15 संक्रमितों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 1,43,547 पर पहुंच गया है।

    रिकवरी रेट हुआ 97.85 प्रतिशत

    स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में पिछले 24 घंटे में 4,709 लोग कोरोना मुक्त हो गए हैं। इसी के साथ ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर  76,86,670 हो गई है। वहीं, एक्टिव मरीजों का आंकड़ा गिरकर 21,159 पर पहुंच गया है। वर्तमान में राज्य में 2,37,252 मरीज होम क्वारंटाइन और 1,139 संस्थात्मक क्वारंटाइन में है। महाराष्ट्र में आज रिकवरी रेट 97.85% और डेथ रेट 1.82% दर्ज किया गया।

    76 ने की ओमिक्रॉन पर मात

    महाराष्ट्र में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का आज भी कोई नया केस सामने नहीं आया है। हालांकि, राहत की बात यह है कि राज्य में पिछले 24 घंटे में ओमिक्रॉन 76 लोग नए वैरिएंट से उबरे हैं। राज्य में अब तक 4,456 लोग ओमिक्रॉन से संक्रमित हुए हैं। इनमें से 3,531 लोगों की आरटी-पीसीआर टेस्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। राज्य में अब तक 8,904 नमूने जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए। जिसमें से 7991 की रिपोर्ट प्राप्त हुई। वहीं, 913 की रिपोर्ट का इंतजार है।