2,528 new cases, 149 more deaths reported in the country in the last 24 hours
File

    Loading

    ठाणे: महाराष्ट्र (Maharashtra) के नवी मुंबई (Navi Mumbai) में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामलों के दोगुने होने की दर में सुधार हुआ है। संक्रमण के मामले अब 3,196 दिनों में दोगुने हो रहे हैं जबकि एक महीने पहले यह अवधि तीन हजार दिन की थी।

    नवी मुंबई महानगरपालिका (एनएमएमसी) आयुक्त अभिजीत बांगर ने एक विज्ञप्ति में बताया कि संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या भी आठ नवंबर को कम हो कर 308 रह गई जबकि इस साल 11 अप्रैल को कोरोना वायरस की दूसरी लहर के दौरान उपचाराधीन मरीजों की संख्या 11,605 पहुंच गई थी।

    उन्होंने कहा कि पिछले हफ्ते दिवाली के दौरान पांच नवंबर को नवी मुंबई में 16 नए मामले दर्ज हुए जो महामारी की शुरुआत के बाद सबसे कम हैं। महानगरपालिका के चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रमोद पाटिल ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि पिछले साल महामारी के प्रकोप के बाद कोविड-19 के मामले लगभग 30 दिनों में दोगुना हो रहे थे।

    उन्होंने कहा कि मामले दोगुने होने की दर धीमी हुई और एक महीने पहले यह तीन हजार दिन हो गई तथा इसमें और सुधार हुआ है और यह अब 3,196 दिन हो गई है।