
मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) के नासिक (Nashik) में भूकंप (Earthquake) के तेज़ झटके महसूस किए गए हैं। नासिक में गुरुवार दोपहर 2:28 बजे भूकंप आया है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, नासिक से करीब 95 किमी पश्चिम में भूकंप आया है। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.5 मापी गई है। फिलहाल इस भूकंप में किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।
वहीं दूसरी तरफ आज सुबह महाराष्ट्र के ही पालघर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। जिले में गुरूवार को सुबह 2.9 तीव्रता का भूकंप आया। इस भूकंप में जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।
An earthquake of magnitude 3.5 on the Richter scale occurred 95 km west of Nashik, Maharashtra at 1428 hours: National Center for Seismology
— ANI (@ANI) September 30, 2021
बता दें कि, भूकंप के झटके पालघर में सुबह आठ बजकर 46 मिनट पर महसूस किए गया। मुंबई से लगभग 110 किमी दूर स्थित पालघर जिले के कुछ हिस्सों में नवंबर 2018 से कई बार ऐसे भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।