earthquake
Representative Photo

    Loading

    पालघर (महाराष्ट्र): महाराष्ट्र (Maharashtra) के पालघर (Palghar) जिले में गुरूवार को सुबह 2.9 तीव्रता का भूकंप (Earthquake) आया। जिला आपदा नियंत्रण विभाग के प्रमुख विवेकानंद कदम ने बताया कि, जानमाल के नुकसान की अभी कोई खबर नहीं है।

    भूकंप का झटका पालघर में सुबह आठ बजकर 46 मिनट पर महसूस किया गया। मुंबई से लगभग 110 किमी दूर स्थित पालघर जिले के कुछ हिस्सों में नवंबर 2018 से कई बार ऐसे भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। 

    इससे पहले जुलाई महीने में भी भूकंप आया था। सुबह 7  बजकर 7 मिनट पर इलाके में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप से कोई नुकसान की खबर नहीं सामने आई थी।

    तब पालघर में आए भूकंप की तीव्रता नेशनल सेंटर ऑफ सीस्मोलॉजी के अनुसार 3.6 मापी गई थी। झटके महसूस होने के बाद लोग अपने घरों से बाहर आ गए थे और इलाके में दहशत का माहौल छा गया था। 

    (एजेंसी इनपुट्स के साथ)