earthquake
Representative Photo

    Loading

    मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) के रत्नागिरी (Ratnagiri) जिले में रविवार को देर रात के बाद मध्यम तीव्रता का भूकंप (Earthquake) आया।इस अचानक भूकंप के झटके रात में करीब ढाई बजे लगे। जब लोग गहरी नींद में सो रहे थे तब लोगों ने भी झटके महसूस किये। कई लोगों को झटका इतना तेज महसूस हुआ कि कि वह उठकर बदहवास हो बाहर की ओर भागे।

    भूकंप की तीव्रता चार मापी गई

    राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र की ओर से बताया गया कि भूकंप की तीव्रता चार मापी गई है और यह मुंबई से करीब 350 किलोमीटर दूर रत्नागिरी जिले में पांच किलोमीटर की गहराई पर आया।

    वहीं केंद्र के प्रमुख (परिचालन) ने बताया कि भूकंप देर रात के बाद दो बजकर 36 मिनट पर आया। उन्होंने बताया कि इस दौरान जान माल के नुकसान की अभी कोई खबर नहीं है।