
मुंबई: महाराष्ट्र सरकार में चल रहे सत्ता संघर्ष और शिवसेना विधायकों के बग़ावत करने के बीच प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अब शिवसेना नेता अर्जुन खोतकर (Arjun Khotkar) निशाने पर लिया है। एजेंसी ने खोतकर के पास से 78.38 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है। वहीं, ईडी ने जालना सहकारी चीनी कारखाने की भूमि, एक आवासीय संयंत्र और खोतकर से संबंधित एक इमारत और संरचना को जब्त कर लिया। ईडी ने कहा कि महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक ने सहकारी चीनी मिलों की अवैध नीलामी से जुड़े मामले में पीएमएलए के तहत यह कार्रवाई की है। ईडी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से यह जानकारी दी।
ED attaches land, building & structure, residual Plant & machinery of Jalna Sahakari Sakhar Karkhana Ltd. at Sawargaon Hadap, Taluka and Dist Jalna, Maharashtra under PMLA in a case related to illegal auction of Cooperative Sugar Mills by Maharashtra State Co-operative Bank: ED
— ANI (@ANI) June 24, 2022
बता दें कि, ईडी ने दो महीने पहले ही चीनी मिलों पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया था। वहीं, एजेंसी ने जालना जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर फैक्ट्री पर रोक लगाने का आदेश भी दिया था। जानकारी के अनुसार, कारखाने का उपयोग बिक्री और लेनदेन तक ही सीमित था। पिछले कई दिनों से ईडी इस मामले की जांच कर रही है। जब कि, रामनगर शुगर फैक्ट्री कदाचार मामले में अर्जुन खोतकर की भी जांच कर रही है। है;हालांकि,आज एजेंसी ने फैक्ट्री की जमीन जब्त कर ली है।
2019 में प्राथमिकी हुई थी दर्ज
मुंबई पुलिस की वित्तीय अपराध शाखा द्वारा 26 अगस्त 2019 को दर्ज प्राथमिकी के आधार पर ईडी ने पीएमएलए के तहत जांच शुरू कर दी है और यह प्राथमिकी 22 अगस्त, 2019 को मुंबई उच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार दर्ज की गई थी।