CM Shinde makes surprise visit to BMC ward, inspects implementation of cleanliness campaign

Loading

मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) ने स्वच्छता अभियान के कार्यान्वयन का निरीक्षण करने के लिए मुंबई में बीएमसी वार्ड का औचक दौरा किया। देश में महात्मा गांधी के जयंती के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने स्वछता अभियान चलाने (Cleanliness Campaign) की अपील की थी और कहा था एक अक्टूबर को ‘स्वच्छता के लिए एक घंटे का श्रमदान’ करें। 

सीएम एकनाथ शिंदे की सरप्राइज विजिट

सरप्राइज विजिट पर गए महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा, “स्वच्छता अभियान के तहत देश के अलग-अलग इलाकों में स्वच्छता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। मैं खुद यहां पहुंचा हूं, यहां सफाई न होने की शिकायत मिली थी। इसके साथ ही जो भी निगम अधिकारी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिनके खिलाफ काम में अनियमितता की खबर है।”

राज्यपाल और सीएम ने गिरगांव चौपाटी पर लिया था स्वच्छता अभियान में हिस्सा

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर रविवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मुंबई के गिरगांव चौपाटी पर नागरिकों के साथ स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया था। वही, महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने भी गिरगांव चौपाटी पर इस अभियान में हिस्सा लिया था।

9.20 लाख से अधिक स्थानों पर स्वच्छता कार्यक्रमों का आयोजन 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की राष्ट्रव्यापी स्वच्छता अभियान की अपील पर नेताओं से लेकर छात्रों तक, सभी क्षेत्रों के लोगों ने रविवार को एक घंटे के श्रमदान में हिस्सा लिया। केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के अनुसार, इस अभियान के तहत देशभर में 9.20 लाख से अधिक स्थानों पर स्वच्छता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने झाड़ू लेकर अहमदाबाद में स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया। वहीं, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा दिल्ली के झंडेवालान इलाके में इस अभियान में शामिल हुए।  

‘स्वच्छता के लिए एक घंटे का श्रमदान’

उल्लेखनीय है कि आकाशवाणी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की पिछली कड़ी में मोदी ने सभी नागरिकों से एक अक्टूबर को ‘स्वच्छता के लिए एक घंटे का श्रमदान’ करने की अपील की थी। उन्होंने कहा था कि महात्मा गांधी की जयंती की पूर्व संध्या पर यह ‘स्वच्छांजलि’ होगी।