ship

    Loading

    मुंबई: क्रूज शिप पार्टी केस (Cruise Ship Party Case) में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Cruise ship party case) लगातार छापेमारी कर रहा है। इसी छापेमारी में एनसीबी ने मंगलवार को चार और लोगों को मुंबई से गिरफ्तार किया। हिरासत में लिए लोगों में अब्दुल कादिर शेख, श्रेयस नायर, मनीष दरिया, एविन साहू शामिल है। इसके बाद सभी चारों को एस्प्लेनेड कोर्ट में पेश किया गया, जहां अदालत ने सभी को 11 अक्टूबर तक एनसीबी की रिमांड में भेज दिया है। 

    इसके पहले बीते सोमवार को अदालत ने आठ लोगों को सात अक्टूबर तक एनसीबी की हिरासत में भेजा था। इन में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान उनके दोस्त अरबाज सेठ मर्चेंट और मुनमुन धमेचा सहित विक्रांत छोकर, इसमीत सिंह, नुपुर सारिका, गोमित चोपड़ा और मोहक जसवाल हैं। 

    क्या है पूरा मामला? 

    एनसीबी ने रविवार रात मुंबई के समुंदर में बीच छापा मारकर आर्यन खान सहित नौ लोगों को हिरासत में लिया था। काफी लंबी पूछताछ के बाद आर्यन खान और उनके दो साथी अरबाज सेठ मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को गिरफ्तार कर लिया था।  इसके बाद सभी को अदालत में पेश किया गया, जहां अदालत ने सभी को एक दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया।