RSS Mohan Bhagwat
ANI Photo

    Loading

    मुंबई. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत (RSS chief Mohan Bhagwat) ने पुजारियों द्वारा बनाई गई जाति, संप्रदाय को गलत करार दिया। रविवार को राजधानी मुंबई में एक कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने कहा कि भगवान ने हमेशा कहा है कि उनके लिए हर कोई समान है और उनके लिए कोई जाति, संप्रदाय नहीं है, यह पुजारियों द्वारा बनाया गया है जो गलत है।

    भागवत ने कहा, “संत रोहिदास ने कहा कर्म करो, धर्म के अनुसार कर्म करो। पूरे समाज को जोड़ो, समाज की उन्नति के लिए काम करना यही धर्म है। सिर्फ अपने बारे में सोचना और पेट भरना ही धर्म नहीं है और यही वजह है कि समाज के बड़े-बड़े लोग संत रोहिदास के भक्त बनें।”

    RSS प्रमुख ने कहा, “जब हम आजीविका कमाते हैं तो हमारी समाज के प्रति भी ज़िम्मेदारी है। जब हर काम समाज के लिए है तो कोई ऊंचा, कोई नीचा या कोई अलग कैसे हो गया? भगवान ने हमेशा बोला है कि मेरे लिए सभी एक है, उनमें कोई जाति, वर्ण नही है, लेकिन पंडितों ने श्रेणी बनाई, वो गलत था।”

    भागवत ने आगे कहा, “काशी का मंदिर टूटने के बाद छत्रपति शिवाजी महाराज ने औरंगजेब को खत लिखकर कहा था कि ‘हिंदू-मुसलमान सब एक ही ईश्वर के बच्चे हैं। आपके राज में एक के ऊपर अत्याचार हो रहा है, वह गलत है। सब का सम्मान करना आपका कर्तव्य है। अगर यह नहीं रुका तो तलवार से इसका जवाब दूंगा।”