महाराष्ट्र: पुणे में अलमारी के गोदाम में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 9 गाड़ियां ने मौके पर

Loading

पुणे: महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे में गोलमार्केट (Golmarket) में कागज की अलमारी के गोदाम में आज तड़के आग (fire) लग गई। आग की इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की 9 गाडिय़ों ने मौके पर पहुंची हैं। फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहीं है । अभी तक मिली जानकारी के अनुसार किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

दूसरी ओर गुजरात के खेड़ा जिले के गोबलेज गांव में एक प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर मौजूद। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग पपर काबू पाने की कोशिश जारी है। आग कैसे लगी अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है। फ़िलहाल इस आगजनी में काफी नुकसान होने की बात कही जा रही है। फ़िलहाल फायर ब्रिगेड और भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद है।