
पुणे: महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे में गोलमार्केट (Golmarket) में कागज की अलमारी के गोदाम में आज तड़के आग (fire) लग गई। आग की इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की 9 गाडिय़ों ने मौके पर पहुंची हैं। फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहीं है । अभी तक मिली जानकारी के अनुसार किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
#WATCH | Maharashtra: Fire broke out in a paper-cupboard godown in Golmarket of Pune, during the early hours today. 9 fire tenders reached the spot and doused the fire. No casualties reported.
(Video Source: Pune Fire Department) pic.twitter.com/upTE4LsMz7
— ANI (@ANI) May 29, 2023
दूसरी ओर गुजरात के खेड़ा जिले के गोबलेज गांव में एक प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर मौजूद। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग पपर काबू पाने की कोशिश जारी है। आग कैसे लगी अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है। फ़िलहाल इस आगजनी में काफी नुकसान होने की बात कही जा रही है। फ़िलहाल फायर ब्रिगेड और भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद है।