6 के खिलाफ FIR दर्ज, 2 गुटों में खूनी संघर्ष का मामला

    Loading

    आष्टी-शहीद (सं). दो वर्ष पुरानी रंजिश के चलते मोर्शी टी प्वाइंट पर पारधी समाज के दो गुटों में खूनी संघर्ष देखने मिला़ शस्त्रों से एकदूसरे पर वार किये गए, जिसमें 40 लोग जख्मी हुए थे़ उक्त वारदात के बाद देर रात्रि पुलिस ने दोनों गुट के 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी़ इस संघर्ष में गंभीर रूप से जख्मी चार लोगों की हालत अब खतरे से बाहर बताई गई़ उल्लेखनिय है कि, भिवापुर पारधी बेड़ा निवासी अजीत फूलसिंग पवार (21) के अनुसार दो वर्ष पहले शेकीत भोसले के विवाद में किसी कारण से विवाद हुआ था.

    उसी रंजिश के चलते यह वारदात घटी़ ज्ञानेश भोसले व अंकेश भोसले यह दोनों आष्टी आये थे़ वहीं बोरगांव टू़ निवासी उमेश पवार की उनसे भेंट हुई़ उमेश ने अपने दामाद विजय भोसले को मोर्शी टी प्वाइंट पर बुलाया़ उस समय नेरकर भोसले व राजवट भोसले वहां मौजूद थे़ उमेश पवार व अजीत पवार में विवाद उत्पन्न हुआ़ विवाद इतना बढ़ गया कि, दोनों गुट के सदस्य आपस में भीड़ गए़ इससे परिसर में दहशत फेल गई थी.

    क्षेत्र में कुछ देर के लिए फैली थी दहशत 

    प्रकरण में अजीत पवार की शिकायत पर बोरगांव टू़  निवासी उमेश पवार, नेरकर भोसले, राजवट श्रीवास भोसले के खिलाफ मामला दर्ज किया गया़  वहीं उमेश कमलाकर पवार (22) की शिकायत पर सारवाडी (भिवापुर) निवासी ज्ञानेश माणिक भोसले, अजीत फूलसिंग पवार, अंकेश साईबाबू भोसले के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है़  प्रकरण में आगे की जांच डीवाईएसपी सुनील सोलंखी, थानेदार लक्ष्मण लोकरे के मार्गदर्शन में अश्विनकुमार खेडीकर, अनिल दरेकर, शेख नबी, अभि जुवारे, गजानन वडनेरकर कर रहे है़.