Fire in Mumbai High-rise Building : Man jumped from 19th floor to escape fire in high-rise building in Mumbai, died- Video

    Loading

    मुंबई: मुंबई (Mumbai) के करी रोड (Curry Road) इलाके की एक ऊंची इमारत (High-rise Building) में शुक्रवार को अचानक आग (Fire) लग गई। आग अविघ्ना पार्क नाम की 60 मंज़िला बिल्डिंग की 19 वीं मंज़िल पर लग गई। इस घटना में एक शख्स की दर्दनाक मौत (Dead) हो गई। 

    मिली जानकारी के अनुसार,  30 वर्षीय अरुण तिवारी (Arun Tiwari) नाम का शख्स 60 मंज़िला बिल्डिंग की 19 वीं मंज़िल पर आग लगने के बाद अपनी जान बचाने के लिए निचे कूद गया जिसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गया। अरुण को फौरन अस्पताल शिफ्ट किया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वह बिल्डिंग में सिक्युरिटी गार्ड था। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। 

    आग लगने के बाद मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर भी हालात का जाएज़ा लेने के लिए मौके पर पहुंचीं। इस मामले में एएनआई ने मुंबई मेयर किशोरी पेडनेकर के हवाले से कहा है कि, आग लगने के 10-12 मिनट बाद अग्निशामक दल पहुंचा। इस दौरान एक मजदूर बिल्डिंग से लटक रहा था। हम सीढ़ी लगा रहे थे तब तक उसका हाथ छूट गया। बिल्डिंग मैनेजमेंट ने लापरवाही की है, अगर वो नीचे गद्दे या चादर डालते तो शायद वो बच जाता। कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।

    बता दें कि, 19वीं मंज़िल पर लगी आग ने देखते ही देखते भीषण रूप ले लिया है। घटना की जानकारी दमकल विभाग (Fire Brigade) को दी जिसके बाद दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर फायर फाइटिंग शुरू कर दी। कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग ने आग पर काबू पा लिया जिसके बाद कूलिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है। 

    आग करीब 11 बजकर 51 मिनट पर लगी। बताया जा रहा है कि, आग इतनी भीषण थी कि, इसे लेवल 4 डिक्लेयर किया गया था और दमकल विभाग कि करीब 12 गाड़ियां आग बुझाने के काम में जुटी थीं। हालांकि फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है।