FIRE IN MUMBAI
Symbolic Picture

    Loading

    मुंबई: मुंबई (Mumbai) के करी रोड (Curry Road) इलाके की एक ऊंची इमारत (High-rise Building) में अचानक आग (Fire) लग गई। आग ने देखते ही देखते भीषण रूप ले लिया है। रहवासियों ने घटना की जानकारी दमकल विभाग (Fire Brigade) को दी है जिसके बाद दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और आग बुझाने की कोशिशों में जुट चुकी है।   

    घटना में एक 30 वर्षीय शख्स की मौत हो गई है। मृतक को नज़दीक के ही केईएम अस्पताल ले जाया गया था जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। एएनआई के अनुसार, मृतक शख्स ने आग लगने के बाद वह 19वीं मंज़िल से निचे कूद गया था जिसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गया था।

     

    मिली जानकारी के अनुसार, आग करीब 11 बजकर 51 मिनट पर लगी। आग अविघ्ना पार्क नाम की 60 मंज़िला बिल्डिंग की 19 वीं मंज़िल पर लगी है। यह बिल्डिंग मुंबई के करी रोड इलाके के माधव पलव मार्ग पर स्तिथ है।

    दमकल  विभाग ने इस आग को लेवल 3 बताया है। आग में एक शख्स के घायल होने की खबर है। दमकल विभाग आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहा है। हालात का जाएज़ा लेने मुंबई  की मेयर किशोरी पेडनेकर पहुंचीं हैं।