Wardha river bridge

    Loading

    • दुर्घटना की प्रतिक्षा कर रहा प्रशासन

    कोरची. कोरची तहसील मुख्यालय से बोटेकसा (छग की सिमा तक) तक जानेवाला 12 किमी के मार्ग की दयनीय अवस्था हुई है. यह राज्यमार्ग होकर छत्तीसगढ़ राज्य से जोड़ा गया है. इस इस मार्ग से बडे बडे ट्रक आवागमन करते है. इस सड़क पर बडे बडे गड्ढे निर्माण हुए है. जिससे दुर्घटना निर्माण हुई है. यहां के भिमपूर नाले समिप पुलियां भी ढ़हने के कगार पर है. जिससे उक्त मार्ग व पुलियां जानलेवा बना है.  जिससे उक्त मार्ग व पुलियां की मरम्मत करने की मांग हो रही है. 

    तहसील मुख्यालय से 5 किमी दूरी पर स्थित भिमपूर नाले के समिप पुलियां की दयनीय स्थिती हुई है. जिससे उक्त पुलियां कभी भी ढ़ह सकता है. इस सड़क पर प्रति वर्ष मरम्मत के नाम पर करोड़ों की लिपापोती की जाती है. मात्र प्रति वर्ष यह सड़क उखड़कर जैसे की वैसी स्थिती निर्माण होती है. सड़क पर निर्माण होनेवाले गड्ढों के लिए कौन जिम्मेदार है, ऐसा सवाल उठाया जा रहा है. इसकी जांच करना भी आवश्यक है, ऐसी बात कहीं जा रही है.