Naxal Supporter Arrested

    Loading

    • नक्सल सप्ताह के मद्देनजर गड़चिरोली पुलिस की सफल कार्रवाई 

    गड़चिरोली. आगामी माह में होनेवाले नक्सल सप्ताह के मद्देनजर नक्सलियों द्वारा नक्सल समर्थकों के माध्यम से फिरौती वसूल की जा रही है. जिसके तहत अहेरी तहसील के पेरमिली उपपुलिस थाना अंतर्गत पुलिस ने फिरौती वसूलनेवाले 10 नक्सल समर्थकों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास हथियारों के साथ विभिन्न साहित्य जब्त किए गए है. 

    नक्सलियों द्वारा 2 से 8 दिसंबर के दौरान पीएलजीए सप्ताह मनाया जाता है. जिसके मद्देनजर नक्सली सरकार विरोधी निति तैयार कर फिरौती वसूलना, यातायात बंद करना, नक्सल स्मारक निर्माण करने, आगजनी आदि गंभीर घटनाओं को अंजाम देते है. यह मोका पाकर नक्सल समर्थक नकसलियों की ओर से आम लोगो को ठगते है. इसके मद्देनजर अहेरी तहसील के उपपुलिस थाना पेरमिली अंतर्गत आनेवाले बांडिया नदी पर पुलिया का निर्माणकार्य शुरू है.

    जिससे नक्सल समर्थकों द्वारा उक्त निर्माणकार्य स्थली पर जाकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी माओवादी दक्षिण गड़चिरेाली डिवीजन शिर्षक का लेटरहेड दिखाकर 70 लाख रूपयों के फिरौती की मांग की. उक्त मांग पूर्ण न करने पर 5 नवंबर को देररात 3.15 बजे के दौरान निर्माणकार्य स्थल से 2 अज्ञात बंदूकधारी लोगो ने फिर्यादी को निंद से जगाया. वहीं बंदूक का डर दिखाकर उसे अगवा करते हुए चंद्रा जंगल परिसर के मार्ग से रापेल्ली जंगल परिसर में ले गए. उसे बंदूक का डर दिखाकर पुलिस का काय्र पूर्ण करना है, तो 70 लाख रूपयों की फिरौती 3 दिनों के भितर देने चेतावनी दी गई.

    फिरौती न देने पर कंपनी के साहित्यों को आग लगाने तथा जान से मारने की धमकी दी गई. घटनास्थल पर नक्सलियों के भांती हरे रंग के कपडे पहने 10 से 12 लोग आसपास खडे थे.  फिर्यादी द्वारा इस संदर्भ की शिकायत उपपुलिस थाना पेरमिली में दर्ज की गई. जिसके पश्चात पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच करते हुए गोपनिय जानकारी के आधार पर फिरौती मांगनेवाले 10 नक्सल समर्थकों को गिरफ्तार किया है.

    उक्त कार्रवाई पुलिस अधिक्षक नीलोत्पल, अप्पर पुलिस अधिक्षक अनुज तारे, अप्पर पुलिस अधिक्षक कुमार चिंता, अप्पर पुलिस अधिक्षक यतिश देशमुख, उपविभागीय पुलिस अधिकारी अमोल ठाकूर के मार्गदर्शन में प्रभारी अधिकारी धवल देशमुख, पुलिस उपनिरीक्षक अजिंक्य जाधव, पुलिस उपनिरीक्षक दिपक सोनुने, पुलिस हवालदार रामहरी जांभुले, पुलिस हवालदार रविंद्र बोढे, पुलिस सिपाही राहुल खार्डे, महेश दुर्गे, प्रशांत मेश्राम,  मधुकर आत्राम, विवेक सिडाम, राकेश उरवेते, ब्रिजेश सिडाम ने की. 

    आरोपियों में इनका समावेश 

    निर्माणकार्य करनेवाले ठेकेदार से 70 लाख की फिरौती मांगनेवाले 10 नक्सल समर्थकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में आलदंडी निवासी चैनु कोमा आत्राम (39), दानु जोगा आत्राम (29), चंद्रा निवासी शामराव लखमा वेलादी (45), संजय शंकर वेलादी (39), किशोर लालु सोयाम (34), येरमनार निवासी लालसू जोगी तलांडे (30), रापल्ले निवासी मनिराम बंडु आत्राम (45), येरमनार टोला निवासी जोगा कोरके मडावी (50), बाजु केये आत्राम (28) व अहेरी तहसील के मलपल्ली निवासी बजरंग बंडु मडावी(40) का समावेश है. 

    आरोपियों से 2 भरमार बंदूके जब्त

    फिरौती मांगते समय नक्सल समर्थकों द्वारा हथियारों का भी उपयोग किया गया था. जिसके तहत पुलिस ने आरोपियों के पास से 2 भरमार बंदूके जब्त की है. इसी के साथ  नक्सली पर्चे, एसएलआर की काले रंग कर मॅग्झिन व एसएलआर के 7.62 एमएम के 19 जिवित काडतूस, हिरो स्पेंडर प्रो कंपनी की एम.एच. 33 एल 8846 क्रमांक व हिरेा एचएफ डिलक्स कंपनी की एम.एच. 33 एएन 3325 क्रमांक की ऐसी 2 दोपहिया, 2 हरे रंग के कमांडो टि-शर्ट, 1 डांगरी रंग का लोअर पैंट, लाल रंग की टार्च आदि सामग्री जब्त की गई है. मामले की अधिक जांच गड़चिरोली पुलिस कर रही है. 

    ठेकेदार रहे सतर्क- एसपी नीलोत्पल

    इस दौरान जिला पुलिस अधिक्षक ने कहां है कि, सरकारी कार्य करनेवाले ठेकेदार ऐसे फिरौती मांगनेवालों से सतर्क रहे ओर पुलिस दल की मदद ले. नक्सलियों की ओर से इस तरह की ठगी करनेवाले अथवा नक्सलियों को सहायता करनेवालों को कदापि बक्क्षा नहीं जाएगा. वहीं नक्सलियों के हिंसक गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए नक्सल विरोधी अभियान तिव्र किया गया है. नक्सली हिंसा की राह त्यागकर आत्मसमर्पन करे और सन्मान का जीवन व्यतित करे, ऐसा आह्वान भी पुलिस अधिक्षक नीलोत्पल ने किया है.