109 वर्षिय वृध्दा ने किया मताधिकार का प्रयोग, ग्रापं का उपचुनाव

    Loading

    मुलचेरा. मुलचेरा तहसील के 4 ग्राम पंचायतों के 5 जगह के लिये उपचुनाव घोषित किया गया था. जिसके तहत मंगलवार को इन ग्राम पंचायतों में मतदान की प्रक्रिया ली गई. जिसमें तहसील के गोविंदपुर गांव के मतदान केंद्र में एक 109 वर्षिय वृध्दा ने अपने मताधिकार का प्रयास कर युवा पिढ़ी को एक महत्वपूर्ण संदेश दिया है. 109 वर्षिय वृध्दा महिला का नाम फुलमती बिनोद सरकार है. 

    विशेषत: 109 वर्षिय वृध्द फुलमती सरकार यह चल नहीं पाती है. वहीं उन्हें सुनाई भी नहीं देता है. बावजूद इसके उन्होंने मतदान करने की इच्छा व्यक्त की. और अपने पोते का सहारा लेकर गोविंदपुर गांव के प्रभाग क्रमांक 2 स्थित मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जिससे उनके साहस की चहुओर सराहना की जा रही है.

    वृध्दा ने गांव में लगाया था पहला टीका 

    गत वर्ष कोरोना संक्रमण के बाद कोरोना के टीेके को लेकर लोगों में गलतफहमिया निर्माण हो गयी थी. वहीं अनेक लोगों ने कोरोना का टीका लगाने से इनकार कर दिया था. ऐसे स्थिति में 109 वर्षिय फुलमति सरकार ने गांव में पहला कोरोना का टीका लगाया था. वृध्द महिला का साहस देख एक-एक कर सभी लोगों ने कोरोना का टीका लगवाया था.