
गडचिरोली. जिले में मंगलवार 22 दिसंबर को एक महिला की कोरोना से मृत्यू हुई. वहीं 19 नए बाधित मिले. जिससे जिले की कुल कोरोना मृत्यू संख्या 98 हुई होकर कुल बाधितों की संख्या 8833 हुई है.
नए एक मृत्यू में कुरखेडा तहसील गुरनोली के 80 वर्षीय महिला एचटीएन और मधुमेह से पिडित थी. नए 19 बाधितों में गडचिरोली 8, अहेरी 4, चामोर्शी 2, मुलचेरा 1 व वडसा के 4 लोगों का समावेश है.
35 लोगों ने जीती कोरोना से जंग
कुल सक्रीय बाधितों में से मंगलवार 22 दिसंबर को 35 लोगों ने कोरोना से जंग जीती. इसमें गडचिरोली 16, अहेरी 9, आरमोरी 1, धानोरा 3, सिरोंचा 1, कोरची 1, कुरखेडा 1 व वडसा के 3 लोगों का समावेश है. जिससे कोरोनामुक्त होनेवालों की संख्या 8444 पर पहुंची है. हाल ही में 291 सक्रीय कोरोना बाधितों पर उपचार शुरू है. जिले के कोरोना मरीज स्वस्थ होने का प्रमाण 95.60 प्रश, सक्रीय मरीजों का प्रमाण 3.29 प्रश व मृत्यू दर 1.11 प्रश हुआ है.