Tiger
File Photo

    Loading

    गड़चिरोली. आलापल्ली वनविभाग अंतर्गत आनेवाले घोट वनपरिक्षेत्र के मक्केपल्ली उपक्षेत्र के माडेमुधोली में बाघ ने हमला कर 2 बैलों को मौत के घाट उतारने की घटना उजागर हुई है. इससे इस परिसर के नागरिकों में दहशत का वातावरण है. वनविभाग द्वारा सतर्कता बरतने की चेतावनी दी है. 

    प्राप्त जानकारी के अनुसार माडेमुधोली के मंगरु चैतू नरोटे यह हमेशा की तरह अपने बैल चराने हेतु जंगल में छोडे थे. उक्त बैल गांव समिप के जंगल परिसर में चराई कर रहे थे. ऐसे में शाम के दौरान बाघ ने दोनों बैलों पर हमला कर उन्हे मौत के घाट उतारा. इसमें पशुमालिक मंगरु नरोटे का करीब 1 लाख रूपयों का नुकसान हुआ है.

    घटना की जानकारी प्राप्त होते ही मक्केपल्ली उपक्षेत्र के क्षेत्र सहाय्यक प्रदीप घुटे व वनरक्षक कमलाकर चौधरी यह घटनास्थल पर पहुंचकर मामले का पंचनामा किया. घटनास्थल से समिप ही बाघ के पगमार्क पाए गए. वनविभाग ने इस परिसर में बाघ का अस्तीत्व कायम होने की संभावना व्यक्त कर नागरिकों को जंगल में जाना टालकर सतर्कता बरतने की अपील की है. इस घटना से परिसर में दहशत का वातावरण निर्माण हुआ है.