3 ganja smugglers arrested along with woman; Seized goods worth 7.19 lakh including six and a half kilos of ganja

Loading

  • गड़चिरोली पुलिस दल की कार्रवाई 

गड़चिरोली. स्थानीय इंदिरानगर के वनउपज जांच नाके पर नाकाबंदी कर साढ़े छह किलो गांजा समेत 7. 19 लाख का माल जब्त करने की कार्रवाई स्थानीय अपराध शाखा के दस्ते ने शनिवार को की. इस मामले में चंद्रपुर जिले के एक महिला समेत 3 गांजा तस्करों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है. गिरफ्तार आरोपियों में चंद्रपुर जिले के संजयनगर निवासी आशिष धनराज कुलमेथे (28), नेहरूनगर निवासी धनराज मधुकर मेश्राम (33), शास्त्रीनगर निवासी ज्योती श्रीकृष्ण परचाके (22) है. 

गुप्त जानकारी के आधार पर स्थानीय अपराध शाखा के दस्ते ने नाकाबंदी कर एम. एच.34 बी.आर.4086 क्रमांक के चौपहिया वाहन की पंचो के समक्ष जांच करने पर, वाहन के डिक्की में कुल 99 हजार 690 रूपयें किंमत का 6. 646 किलो गांजा बरामद हुआ. पुलिस ने उक्त गांजा समेत 6 लाख रूपये किंमत का चौपहिया वाहन तथा 20 हजार रूपये किंमत के मोबाईल ऐसा कुल 7 लाख 19 हजार 690 रूपये किंमत जब्त किया.

उक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल, अप्पर पुलिस अधीक्षक कुमार चिंता के मार्गदर्शन में स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक उल्हास भुसारी के नेतृत्व में सहाय्यक पुलिस निरीक्षक रुपाली पाटील, पुलिस हवालदार नरेश सहारे, हेमंत गेडाम, पुलिस नायक सतिश कत्तीवार, राकेश सोनटक्के, पुलिस सिपाही उमेश जगदाले, सचिन घुबडे, माणिक दुधबले, महिला पुलिस हवालदर लक्ष्मी बिश्वास, पुलिस नायक सविता उसेंडी, माणिक निसार, मनोहर टोगरवार ने की. 

आरोपींना 31 पर्यंत पोलिस कोठडी

स्थानीय अपराध शाखा द्वारा ने गांजा की तस्करी करते हुए एक महिला समेत 3 आरोपियों को दबोचा है. आरोपियों के खिलाफ गड़चिरोली पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है. आरोपियों को न्यायालय में पेश करने पर 31 मई तक पुलिस हिरासत में रखने के आदेश न्यायालय ने दिए है. मामले की आगे की जांच पुलिस उपनिरीक्षक संघमित्रा बांबोले कर रही है. 

——————————————–

29 जीएडी 21 –