Oxygen Concentrators

    Loading

    गड़चिरोली. भाजपा के अनुसूचित जनजाती मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री तथा सांसद अशोक नेते ने केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी की ओर कोरोना मरीजों की सुविधा हेतु 200 ऑक्सिजन कान्सट्रेटर उपलब्ध कराने की मांग की थी. इस मांग की सुध लेते हुए केंद्रीय मंत्री गडकरी ने लोकसभा क्षेत्र के लिए ऑक्सिजन  कान्सट्रेटर उपलब्ध कराया. जिससे केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी की ओर से सांसद अशोक नेते के प्रयासों से प्राप्त हुए ऑक्सिजन कान्सट्रेटर की सेवा आज भी अविरत शुरू है. 

    लोकसभा क्षेत्र के आरमोरी, देसाईगंज, कोरची, देवरी, आमगाव, सालेकसा, सावली, ब्रम्हपुरी, सिंदेवाही, चिमूर, गडचिरोली व धानोराआदि तहसील में ऑक्सिजन कान्सट्रेटर उपलब्ध कराएं गए है. इस ऑक्सीजन कान्सट्रेटर के माध्यम से होम क्वारंटाईन होनेवाले कोरोना संक्रमित मरीजों को ऑक्सीजन की सूविधा शुरू है. गड़चिरोली के जनसंपर्क कार्यालय में ऑक्सिजन कान्सट्रेटर मशीन उपलब्ध होकर अबतक अनेक नागरिकों को निशुल्क ऑक्सीजन सेवा का लाभ दिया गया.

    इसमें नवेगाव (मुरखळा), रामनगर, आरमोरी विस क्षेत्र, ठाकूरनगर, चामोर्शी, डोंगरगाव, बसेरा कॉलनी, गांधी वॉर्ड, संताजीनगर आदि वार्ड के मरीजों को जनसंपर्क कार्यालय के मार्फत निःशुल्क ऑक्सीजन सेवा आपूर्ति की गई है. आज भी आक्सीजन सेवा अविरत शुरू होकर जरूरतमंद नागरिक ऑक्सीजन सेवा का लाभ ले, ऐसा आह्वान भाजपा की ओर से किया गया है.