आरमोरी में 4 लाख की शराब जब्त, 4 आरोपियों पर मामला दर्ज

Loading

गड़चिरोली. अवैध रूप से देशी व विदेशी शराब की तस्करी करते समय आरमोरी शहर के बर्डी परिसर में स्थानीय अपराध शाखा द्वारा शनिवार को सुबह के दौरान की गई कार्रवाई में 4 लाख रुपयों की शराब के साथ कुल 9.50 लाख रूपयों का माल जब्त किया गया है. कार्रवाई के दौरान फरार हुए 4 आरोपियों पर आरमोरी पुलिस थाने में मामला दज किया गया है. आरोपियों में देसाईगंज निवासी तूफानसिंग राजूसिंग पटवा, आरमोरी निवासी राहुल कैलास टेंभुर्णे, प्रवीण भाऊराव खोब्रागड़े, गुड्डू रेकचंद ठवरे का समावेश है. 

4 आरोपियों पर मामला दर्ज
स्थानीय अपराध शाखा के दस्ते को मिली गुप्त जानकारी के अनुसार पुलिस निरीक्षक उल्हास भुसारी के आदेश पर एलसीबी का दस्ता शनिवार को तड़के 3.45 बजे के दौरान आरमोरी बर्डी परिसर में गश्त कर रहा था. इस दौरान शराब विक्रेता राहुल टेंभूर्णे के घर के पास मार्ग पर 1 चौपहिया वाहन आकर रूका. दस्ते को देख आरोपी घटनास्थल से भाग खड़े हुए. वाहन की तलाशी लेने पर टाइगर देशी दारू संत्री कंपनी के 39 पेटियां, देशी दारू सुप्रीम कंपनी की 11 पेटियां ऐसा कुल 4 लाख रुपयों की शराब व 5 लाख 50 हजार रूपयों की चौपहिया वाहन ऐसा कुल 9 लाख 50 हजार रुपयों का माल घटनास्थल से जब्त किया गया है.

पंचों के माध्यम से उक्त चारों आरोपियों की शिनाख्त हुई है. उनके खिलाफ आरमोरी पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है. उक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक शैलेश बलकवड़े, अपर पुलिस अधीक्षक डा. मोहितकुमार गर्ग के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक उल्हास भुसारी के आदेश पर पुलिस उपनिरीक्षक भागवत कदम, सहायक फौजदार दादाजी करकाड़े, नरेश सहारे, सुनील पुठ्ठावार ने की.