FIR

  • अहेरी पुलिस की कार्रवाई

Loading

आलापल्ली. अवैध रूप से जमाखोरी कर रखे गुड की 49 पेटीयां अहेरी पुलिस ने आलापल्ली से जब्त की है. उक्त गुड की किंमत 39 हजार रूपये बताई जा रही है. उक्त कार्रवाई आज शुक्रवार, 19 जुन की गई. इस मामले में नामदेव पैका रेड्डी इस आरोपी पर मामला दर्ज किया गया है. 

अहेरी, सिरोंचा व मुलचेरा तहसील में गुड की शराब निकाली जाती है. जिससे अनेक लोग गुड की जमाखोरी कर शराब निकालनेवालों को गुड की बक्रिी करते है. आलापल्ली निवासी नामदेव पैका रेड्डी ने गुड की जमाखोरी करने की जानकारी मुक्तिपथ दल को मिली. जिसके बाद अहेरी पुलिस को इसकी जानकारी दी गई. पुलिस ने संबंधित व्यक्ति के घर छापामार कार्रवाई करने पर उसके घर में 49 पेटीयां गुड बरामद हुआ. उक्त कार्रवाई पुलिस निरीक्षक प्रवीण डांगे के मार्गदर्शन में सहाय्यक पुलिस निरीक्षक बालासाहेब शिंदे,  पुलिस उपनिरीक्षक विनायक दडसपाटील, मेश्राम तथा सल्लावार आदि ने की. 

शराब व सडवा किया जब्त
कोरची. मटकों में डालकर रखा 45 किलो महुआ का सडवा नष्ट कर 25 लिटर शराब मुक्तिपथ दस्त व पुलिस ने जब्त की है. कोरची शहर के वार्ड क्र. 7 में गुरूवार को रात के दौरान यह कार्रवाई की गई. इस दौरान जब्त की गई शराब व सडवा नष्ट किया गया है. आगे की जांच कोरची पुलिस कर रही है.