9 नपं के लिए जिले में 75.41 प्रश. मतदान, 555 प्रत्याशियों का भाग्य इविएम में बंद

    Loading

    • – सभी राजनितिक पार्टी की प्रतिष्ठा दांव पर 

    गड़चिरोली. जिले के 9 नगर पंचायत के सार्वत्रिक चुनाव के लिए आज मंगलवार 21 दिसंबर को सुबह 7.30 बजे से प्रत्यक्ष मतदान को शुरूआत हुई है. दोपहर 3 बजे तक चली मतदान प्रक्रिया में जिले में 75.41 प्रश मतदान दर्ज किया गया है.

    मतदाताओं अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए 9 नगर पंचायत के के कुल 142 सीटों के लिए 555 प्रत्याशियों का भाग्य ईविएम में कैद हुआ है. अब प्रत्यक्ष मतगणना 19 जनवरी को होनेवाली है. जिससे सभी राजनितिक दल की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. 

    उक्त 9 नगर पंचायत में 17 प्रभाग है. किंतू नागरिक के पिछडे प्रवर्ग के लिए आरक्षित रखे गए सिटों का आरक्षण न्यायालय के आदेश के अनुसार रद्द होने से 9 नगर पंचायत में ओबीसी के लिए आरक्षित होनेवाले 11 सीटे छोड़ अन्य सीटों के लिए प्रत्यक्ष चुनाव कार्यक्रम चलाया गया. जिले के 144 केंद्र पर से प्रत्यक्ष में सुबह 7.30 बजे मतदान की प्रक्रिया शुरू की गई. सुबह के दौरान मतदाताओं का प्रतिसाद काफी थी. जिससे सुबह 11.30 बजे तक 41.41 प्रश मतदान जर्द किया गया.

    वहीं दोपहर 1.30 बजे तक 63.96 प्रश तो अंत में 3 बजे तक 75.41 प्रश मतदान हुआ. चुनाव प्रशासन ने नियोजनबद्ध रूप से मतदान की प्रक्रिया संपन्न कराई. मतदान के बाद पुलिस बंदोबस्त में मतदान कर्मियों को बेस कैप पर लगाया गया. मतदाताओं ने अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए 9 नगर पंचायत के लिए चुनावी मैदान में खडे प्रत्याशियों का भाग्य ईविएम में कैद किया है. अब 19 जनवरी को मतगणना होनेवाली है. जिससे सभी की निगाहें मतगणना पर टिकी है.

    कोरची नपं में सर्वाधिक 88.86 प्रश मतदान 

    जिले के 9 नगर पंचायत के नागरिकों ने मतदान में व्यापक सहभाग लेकर मताधिकार का प्रयोग किया. जिले के अतिसंवेदनशील क्षेत्र के रूप में पहचाने जानेवाले कोरची नगर पंचायत में सर्वाधिक 88.86 प्रश मतदान हुआ. उसके बाद मुलचेरा में 87.73 प्रश, कुरखेडा 79.25 प्रश, धानोरा 79.15 प्रश, चामोर्शी 78.68 प्रश, सिरोंचा 74.52 प्रश, एटापल्ली 74.04 प्रश, अहेरी 69.02 प्रश, तो भामरागड़ नगर पंचायत में सबसे कम 67.04 प्रश मतदान हुआ. 

    महिला मतदाता दिखी अधिक जिम्मेदार 

    जिले के 9 नगर पंचायत में संपन्न हुए प्रत्यक्ष चुनाव में इस वर्ष महिलाओं ने हम ही जिम्मेदार मतदाता होने का फिर एक बार साबित किया है. जिले के 9 नगर पंचायतों के लिए कुल 37 हजार 672 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया है. जिसमें 18 हजार 759 पुरुष तो 18 हजार 913 महिला मतदाताओं का समावेश है. जिससे मतदान प्रक्रिया में प्रत्यक्ष महिलाओं का सहभाग बढ़ने का दिखाई दे रहा है.

     

    पुलिस का कड़ा बंदोबस्त 

    जिले के 9 नगर पंचायत में से कोरची, भामरागड़, एटापल्ली के नगर पंचायतों की चुनाव प्रक्रिया संवेदनशील क्षेत्र की थ्ज्ञी. जिससे चुनाव यंत्रणा के लिए यहां मतदान लेना आह्वानात्मक था. जिससे उक्त मतदान केंद्र पर पुलिस का कड़ा बंदोबस्त रखा गया था. पुलिस के कड़ी सुरक्षा में मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुई. 

    ‘सखी’ मतदान केंद्र ने खिंचा ध्यान 

    नगर पंचायत के चुनाव के दौरान एटापल्ली नगर पंचायत अंतर्गत महिला मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए विशेष सखी (महिला) मतदान केंद्र का निर्माण किया गया थ्ज्ञा. अनेक महिला मतदाताओं ने इस केंद्र पर जाकर मताधिकार का प्रयोग किया. महिला मतदाताओं के लिए तैयार किए गए उक्त विशेष मतदान केंद्र सभी का ध्यान आकर्षित कर रहा था.