ताडग़ांव में आधार कार्ड सम्मेलन, पुलिस विभाग के दादारोला खिड़की योजना का उपक्रम

    Loading

    भामरागड़ . जिले की आदिवासी बहुल, नक्सल प्रभावित भामरागड़ तहसील के ताडगांव पुलिस सहायता केंद्र में पुलिस विभाग के दादारोला खिडकी योजना अंतर्गत दो दिवसीय आधार कार्ड सम्मेलन का आयोजन किया गया था. इस दो दिवसीय सम्मेलन में ग्रामीणों ने आधार कार्ड बनाने और पुराने आधार कार्ड की दूरूस्ती करने का काम किया गया.

    बता दे कि, सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिये आधार कार्ड बेहद जरूरी है. लेकिन दुर्गम क्षेत्र के अनेक नागरिकों के पास आधार कार्ड नहीं होने के कारण उन्हें सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रहना पड़ रहा था. यह मामला पुलिस विभाग के ध्यान में आते ही जिला पुलिस अधिक्षक अंकित गोयल, अपर पुलिस अधिक्षक सोमय मुंडे, भामरागड़ के उपविभागीय पुलिस अधिकारी कुणाल सोनवाने के मार्गदर्शन में 29 व 30 सितंबर को दो दिवसीय आधार कार्ड सम्मेलन का आयोजन किया गया था.

    इस सम्मेलन में नये आधार्ड का पंजीयन व दूरूस्ती समेत पॅनकार्ड, आयुषमान भारत कार्ड, प्रधानमंत्री जीवनज्योती फसल योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क बिमा योजना, मोटर वाहन लाईसेंस, प्रधानमंत्री उज्वला गैस योजना आदि सरकारी योजनाओं का लाभ ताडग़ांव पुलिस सहायता केंद्र मेंं उपलब्ध करा दिया गया.

    सम्मेलन का सफल करने के लिये ताडग़ांव के प्रभारी अधिकारी सौंरभ पिंगले, पुलिस उपनिरीक्षक मनोज अहिरे, पुलिस उपनिरीक्षक मनोहर वांडे, पुलिस हवालदार नितिन आठवले, प्रमोद शेकोकार, नरेश देशमुख, यमु झोरे, गोपिका सडमेक, तानाजी वालदे, विशाल केदार, रमेश तेलामी, संगिता चच्हाण आदि ने परिश्रम किया.