GADCHIROLI DISTRICT

    Loading

    गड़चिरोली. भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय विभाग की अतिरिक्त सचिव आर. जया ने गड़चिरोली तहसील के पोटेगांव क्षेत्र के गांवों को भेट देकर घरकुल और कृषि औजारों का मुआयना किया. इस समय स्थानीय नागरिकों के साथ चर्चा कर उनकी समस्याएं जानने का उन्होंने प्रयास किया. साथ ही नागरिकों  की समस्या हल करने को प्राथमिकता देने की बात उन्होंने कही. इस समय आदिवासी विकास नागपुर के उपायुक्त दशरथ कुलमेथे, सहायक जिलाधिश तथा गड़चिरोली के प्रकल्प अधिकारी डा. मैनक घोष, परिवाक्षाधीन अधिकारी राहुल मीना (भाप्रसे), सहायक प्रकल्प अधिकारी निलय राठोड़, सुधाकर गौरकर, आदिवासी विकास निरीक्षक वासुदेव उसेंड़ी आदि उपस्थित थे. 

    देवापुर में घरकुलों का किया मुआयना 

    अतिरिक्त सचिव आर. जया ने गड़चिरोली तहसील के देवापुर गांव में पहुंचकर आदिवासी लाभार्थियों को मिले घरकुलों का मुआयना किया. साथ ही उन्होंने घरकुल लाभार्थियों के साथ चर्चा की. लाभार्थियों की समस्या जानने के बाद कुपोषित बालकों के संदर्भ में आशा वर्कर से जानकारी हासिल की. इस समय उन्होंने उचित मार्गदर्शन किया. इस समय सरपंच सविता पोटावी, जिला महाग्रामसभा संघटक सुधाकर दुग्गा, मोतीराम पोटावी, प्रकाश पोटावी, नत्थु पदा, दिवाकर पोटावी, सोनाबाई पोटावी आदि उपस्थित थे. इसके बाद उन्होंने माडेआमगांव में मधुमखीपालन  प्रशिक्षण व किट लिये हुए आदिवासी लाभार्थियों से चर्चा करने के बाद मिनि राईसमिल का मुआयना किया. 

    मुतनुर में कृषि औजारों का मुआयना

    मुतनुर गांव में आदिवासी जमाती विकास कार्यक्रम अंतग्रत कृषि औजार बैंक इस अभिनव योजना द्वारा यहां के पहाड़ी कुपारलिंगो किसान स्वयंसहायता गट को खेती औजार व सामग्री का वितरण किया गया. इस योजना अंतर्गत फसल लगाने से लेकर फसल उत्पादित होने के बाद धान कुटाई तक की सामग्री उपलब्ध करा दी जाती है. स्वयंसहायता गटम को वितरित किए गए 50 एचपी ट्रैक्टर, मल्टीक्राप थे्रशर, हल, बुआई यंत्रण, केजव्हील आदि सामग्री समेत मिनी राईस मिल की अतिरिक्त सचिव आर. जया ने मुआयना किया. इस समय कृषि विज्ञान केंद्र गड़चिरोली के विषय तज्ञ ज्ञानेश्वर तातोड़ उपस्थित थे.

    आश्रमशाला के छात्रों के साथ की चर्चा 

    अपने दौरे के दौरान अतिरिक्त सचिव आर. जया ने पोटेगांव की सरकारी आश्रमशाला को भेट दी. इस समय उन्होंने छात्रों की उपस्थिति में आश्रमशाला के प्रधानाचार्य ब्राम्हणकर समेत शिक्षकों के साथ छात्रों के शिक्षा संदर्भ में चर्चा की. साथ ही उन्होंने आश्रमशाला के छात्रों से विभिन्न प्रश्र भी पुछे. साथ छात्रों द्वारा पुछे गये सवालों के उन्होंने जवाब भी दिये. इस समय स्कूल के शिक्षक  डा. एस. डी. गोटमवार, प्रमिला दहागांवकर, वी. एस. कापसे, वी. एस. देसू, वी. एम. नैताम, सुधिर शेंड़े, अधिक्षक एस. आर. जाधव, अधिक्षिका एल. आर. शंभरकर समेत अन्य कर्मचारी उपस्थित थे.