राज्यपाल के दो दिवसीय दौरे पर प्रशासन हुआ सतर्क, गड़चिरोली में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात

    Loading

    • मुख्य चौक का व्यापार पूर्णत: बंद 

    गड़चिरोली. महामहिम राज्यपाल भगतसिंग कोश्यारी का दो दिवयीय दौरा तय होने के बाद जिला प्रशासन समेत पुलिस विभाग सतर्क हो गया है. सोमवार को शाम के समय राज्यपाल गड़चिरोली में दाखिल हो रहे है़ जिसके मद्देनजर रविवार को शाम ही गड़चिरोली के चप्पे-चप्पे पर पुलिस जवान और होमगार्ड को तैनात किया गया है.

    वहीं शहर में आनेवाले प्रमुख मार्गो पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच करना भी शुरू किया गया है़ विशेषत: पिछले चार दिनों से शहर के मुख्य चौक का छोटे_मोटे व्यवसायिकों को अपने प्रतिष्ठान बंद रखने का आदेश दिया गया है़ जिससे महामहिम राज्यपाल के मद्देनजर  जिला प्रशासन और पुलिस विभाग पुरी तरह  सतर्क दिखाई दे रहा है.

    दौरे का खौफ, सड़के चकाचक 

    गड़चिरोली शहर में पिछले कुछ वर्षो से राष्ट्रिय महामार्ग का कार्य शुरू है़  लेकिन यह कार्य काफी धिमि गति से शुरू होने के कारण शहर के नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है़ लेकिन इधर महामहिम राज्यपाल का दौरा तय होते ही संबंधित विभाग अपनी गलतियां छिपाने के लिये एक दिन पहले ही सड़कों की मरम्मत करना शुरू कर दिया है़ पिछले अनेक माह से सड़कों के गड्डे की मरम्मत नहीं की गई थी. लेकिन अब राज्यपाल गड़चिरोली में आने के भय से राष्ट्रिय महामार्ग विभाग ने सड़क की मरम्मत करना शुरू कर दिया़ जिससे गड़चिरोली शहर की सड़के चकाचक हो गयी़ 

    नप ने हटाया मुख्य मार्ग का अतिक्रमण 

    शहर के मुख्य मार्ग किनारे पिछले अनेक वर्षो से छोटे_मोटे व्यवसायिकों ने अतिक्रमण कर तथा विभिन्न तरह का व्यवसाय कर अपना जीवनयापन कर रहे थे. लेकिन अब तक नगर परिषद ने अतिक्रमण हटाने संदर्भ में किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं की थी़ लेकिन राज्यपाल का दौरा निश्चित होते ही अपना कार्य साफसुरता होने का सबुत देने के लिये दो दिन पहले ही नगर परिषद ने मुख्य मार्ग के अतिक्रमणधारक व्यवसायिकों का अतिक्रमण हटाया है़  नगर परिषद की इस कार्रवाई से व्यवसायियों पर भुखों मरने की नौबत आन पड़ी़

    विभिन्न कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे राज्यपाल

    महामहिम राज्यपाल भगतसिंग कोश्यारी यह दो दिवसीय गड़चिरोली के दौरे पर आ रहे है़ वह सोमवार को दोपहर गड़चिरोली जिला मुख्यालय में पहुंचेंगे़ मंगलवार को सुबह सीआरपीएफ के साईकिल रैली को हरी झंडी दिखाएंगे.इसी दिन गोंडवाना विश्वविद्यालय के 10 वें दीक्षांत समारोह में वह बतौर अध्यक्ष के रूप में उपस्थित रहेंगे़ वहीं दोपहर के समय एकात्मिक आदिवासी विकास प्रकल्प कार्यालय गड़चिरोली के अधिकारियों के साथ बैठक लेंगे़  इसके अलावा जिला अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट का उदघाटन और एम्बुलंस वितरण कार्यक्रम में भी उपस्थित रहेंगे़ इस समय उनके साथ राज्य के नगर विकास मंत्री तथा जिले के पालकमंत्री एकनाथ शिंदे भी उपस्थित रहेंगे़