RTE Admission
Representative Image

    Loading

    गड़चिरोली. शिक्षा का अधिकार कानुन के तहत जिले के नामांकित निजि 66 स्कूलों में आरटीई अंतर्गत प्रवेश प्रकिया ली गई थी. जिसके तहत जिले के 413 जगह में से 235 बालकों को ही पेश मिला है. जिले को मिले उद्देश से केवल 57 प्रश उद्देशपूर्ति किए जाने की बात दिखाई दे रही है. 

    वित्तीय दृष्टि से दुर्बल तथा वंचित घटक के छात्रों के कक्षा 1 से 8 वीं के नामांकित अंगरेजी माध्यम के निजि स्कूलों में 25 प्रश आरक्षित सिटों पर के प्रवेश की प्रक्रिया प्रतिवर्ष की भांती इस वर्ष भी आभासी पद्धति से चलाई गई. जिसके तहत वर्ष 2022-23 इस शैक्षणिक वर्ष के लिए आभासी ड्रा 30 मार्च को निकाला गया था. इसमें जिले के 413 बालकों के प्रवेश के उद्देश जिला परिषद को दिए गए प्राथमिक शिक्षा विभाग को दिया गया था.

    जिले की भौगोलिक स्थिती ध्यान में लेते हुए प्रवेश के लिए 10 मई तक समयावधि भी बढ़ाया गया था. ड्रा के अनुसार प्रवेश के पोर्टल पर चयन सूची तथा प्रतिक्षा सूची घोषित की गई. चयन हुए व प्रतिक्षा सूची के बालकों के अभिभावकों को मोबाईल पर संदेश भी भेजा गया. चयन सूची के बालकों के प्रवेश के लिए शुरूआत में 20 अप्रैल, इसके बाद 29 अप्रैल तथा 10 मई तक समयावधि बढ़ाया गया.

    अंतिम सूचि के बाद जिले में प्रवेश के लिए कुल 1475 आवेदन प्राप्त हुए थे. पोर्टल पर पंजीयन के अनुसार इसमें के 331 बालकों के प्रवेश के लिए चयन किया गया. इसमें के 9 आवेदन नामंजूर किए गए. 87 बालकों ने प्रवेश नहीं लिया. वहीं जिलेभर में 235 बालकों को आरटीई अंतर्गत प्रवेश दिया गया है. जिले के प्राप्त उद्देश के अनुसार इसका प्रतिशत 56.90 प्रश इतना है. 

    मार्गदर्शन के अभाव में अभिभावकों में संभ्रम 

    जिले में केवल 235 बालकों को प्रवेश मिलने का दिखाई दे रहा हे. वहीं 9 छात्रों के प्रवेश विभिन्न समस्या के कारण रद्द हुए है. जिले के दुर्गम व ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों के अभाविकों को प्रवेश प्रक्रिया संदर्भ में आवश्यक मार्गदर्शन नहीं होने से संभ्रम की स्थिती दिखाई दे रही है. फलस्वरूप बालकों के शालेय प्रवेश प्रलंबित रखे जाने की बात प्रतिवर्ष निदर्शन में आ रही हे. प्रशासन ने एसएमएस द्वारा अभिभावकों को जानकारी दी है, किंतू दुर्गम क्षेत्र में अनेक अभिभावकों के पास मोबाईल की सुविधा नहीं है. जिससे उनके बच्चों को प्रवेश से वंचित रहने की नौबत आ रही है.

    तहसीलनिहाय प्रवेशित स्कूल

    तहसील स्कूलों की संख्या     प्रवेशित बालक

    गड़चिरोली 11 46

    आरमोरी 03 19

    कुरखेडा 05 16

    धानोरा 03 08

    चामोर्शी 09 57

    अहेरी1024

    एटापल्ली 02 04

    सिरोंचा 07 18

    मुलचेरा 04 14

    कोरची 03 07

    देसाईगंज 09 22