सांसद आदर्श ग्राम येवली में  कृषि संजीवनी उपक्रम, आधुनिक तकनिक सिखकर खेती करे – नेते

    Loading

    गड़चिरोली.कृषि संजीवनी मुहिम तथा राष्ट्रीय अन्न सुरक्षा अभियान यह कृषि विभाग का महत्वपूर्ण उपक्रम होकर ग्रामीण क्षेत्र के महिलाएं यह तकनिक सिखकर प्रगतशील खेती करे. खेतों में विभिन्न फसलें लेकर अपने उत्पादन में वृद्धि करे, ऐसा कथन सांसद अशोक नेते ने किया. 

    सांसद आदर्श ग्राम येवली में कृषि विभाग की ओर से महिलाओं के लिए आयोजित खेतीशला में मार्गदर्शन करते हुए वे बोल रहे थे. कार्यक्रम में प्रमुख अतिथी के रूप में जिला अधिक्षक कृषि अधिकारी बराडे, उपविभागीय कृषि अधिकारी कदम, भाजपा के गड़चिरोली तहसील संपर्क प्रमुख विलास भांडेकर, येवली के सरपंच युवराज भांडेकर, उपसरपंच प्रितम गेडाम, तहसील उपाध्यक्ष पांडुरंग भांडेकर, ग्रापं सदस्य चोखाजी बांबोले, महिला किसान कविता गेडाम, किरण चचाणे, तहसील कृषि अधिकारी प्रदीप वाहणे, कृषि पर्यवेक्षक दिहारे, चलकलवार, कृषि सहाय्यक किर्ती सातार, कृषि विज्ञान केंद्र के बुद्धेवार, बसवाडे, मोरेश्वर भांडेकर, काशिनाथ भांडेकर, श्रीकांत भांडेकर  समेत किसान महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे.

    उन्नत खेती करने के लिए आधुनिक तकनिक की आवश्यकता है. किसान महिलाएं ऐसी तकनिक आत्मसात कर खेती करने की ओर बढ़ रही है. मेरे सांसद आदर्श ग्राम के महिलाओं का कल आधुनिक खेती की ओर है, जिससे मुझे व्यापक हर्ष हुआ है. यह गौरव तथा अभिमानादस्पद बात है. ऐसा कथन भी सांसद अशोक नेते ने किया.

    इस समय महिला किसानों को गादी वाफे, अॅझोला वाफे के संदर्भ में विस्तृत मार्गदर्शन किया गया. वहीं महिलाओं को बोरू के बिजों का वितरण भी किया गया.