आंबेशिवणी-मौशिखांब सड़क की मरम्मत करे अन्यथा आंदोलन

    Loading

    • – योगाजी कुडवे ने अधिक्षक अभियंता को सौंपा ज्ञापन 

    गड़चिरोली.  तहसील के आंबेशिवणी-मौशिखांब इस 10 किमी सड़क की दयनीय अवस्था हुई है. विगत 3 वर्षो से इस सड़क की स्थिती ‘जैसे थे’ कायम होने से आवागमन करनेवाले नागरिकों को व्यापक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिससे उक्त सड़क की तत्काल मरम्मत करे, अन्यथा परिसर के नागरिकों को साथ लेकर प्रधानमंत्री ग्रामसडक योजना कार्यालय के समक्ष तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी भ्रष्टाचार विरोधी जनआंदोलन के जिला प्रमुख योगाजी कुडवे ने दी है. 

    आंबेशिवणी-मौशिखांब यह मार्ग पूर्ण रूप से उखड़ गया है. इस मार्ग पर दैनदिन अनेक वाहनों का आवागमन रहता है. इसी मार्ग का वैरागड, कुरखेडा की ओर जाने के लिए अनेक लोग उपयोग करते है. किंतू विगत 3 वर्षो से सड़क की दयनीय अवस्था बनी हुई है. मात्र संबंधित विभाग के अधिकारी कुंभकर्णीयां निद्रा में दिखाई दे रहे है.

    सड़क पर जगह जगह गड्डे निर्माण हुए है, जो दूर्घटना को निमंत्रण दे रहे है. दूर्घटना होने पर इसके लिए कोन जिम्मेदार रहेगा? ऐसा सवाल निर्माण हो रहा है. जिसेस संबंधित विभाग तत्काल इस सड़क की मरम्मत करे, अन्यथा परिसर के नागरिकों को साथ लेकर प्रधानमंत्री ग्रामसडक योजना कार्यालय पर तिव्र आंदोलन करने की चेतावनी योगाजी कुडवे ने दी है.