File Photo
File Photo

    Loading

    गड़चिरोली. तहसील के भिकारमौशी के आनंदराव नरुले के बैल पर बाघ ने हमला कर मौत के घाट उतारने की घटना मंगलवार को घटी. 

    आनंदराव नरुले का बैल झुंड के साथ जंगल में चराई के लिए गया था. बाघ ने झुंड पर हमला कर नरुले के बैल को मौत के घाट उतारा. जिससे नरुले इनका करीब 20 हजार रुपयों का नुकसान हुआ है.

    इस संदर्भ में वनविभाग के कर्मीओं को जानकारी देने के बाद उन्होंने पंचनामा किया. जिससे वनविभाग तत्काल मदद दे, ऐसी मांग हो रही है. विशेष रूप से पिछले माह भर में भिकारमौशी परिसर के करीबन 5 नागरिकों को बाघ ने निवाला बनाया है. नरभक्षक बाघ का बंदोबस्त करने के लिए वनविभाग को अभी तक सफलता हासिल नहीं हुई है.