accident
File Photo

    Loading

    • बारसेवाड़ा गांव समीपस्थ हुआ हादसा 

    गड़चिरोली. आयोजित विवाह समारोह निपटाकर बारात लेकर अपने गांव वापिस जा रहे बारातियों की वाहन  दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गयी. इस दुर्घटना में सवार 24 लोग घायल हो गये. यह घटना बुधवार की रात 9 बजे के दौरान एटापल्ली तहसील के बारसेवाड़ा गांव समीपस्थ घटी. दुर्घटना में घायल हुए लोगों को अहेरी के उपजिला अस्पताल व एटापल्ली के ग्रामीण अस्पताल में उपचार के लिये भर्ती कराया गया है.

      प्राप्त जानकारी के अनुसार, गड़चिरोली तहसील के पोटेगांव में विवाह समारोह आयोजित किया गया. इस विवाह समारोह में एटापल्ली तहसील के वासामुंडी के लोग महिंद्रा पीकअप वाहन में सवार होकर विवाह में पहुंचे. विवाह कार्यक्रम निपटाने के बाद उसी वाहन से वासामुंड़ी गांव के लोग वापिस जा रहे थे. इस दौरान एटापल्ली तहसील मुख्यालय से 10 किमी दूरी पर स्थित बारसेवाड़ा गांव समीपस्थ वाहन पलट गया. इस दुर्घटना में 24 लोग घायल हो गये.

    घायलों में रेणुका गावड़े, दुर्गा लेकामी, विवेक गंडारू, रितेश मड़ावी, अजय मड़ावी, सुशिल कोरेत, मीरा मड़ावी, सविता तलांड़ी, साईनाथ मड़ावी आदि गंभीर रूप से घायल हुए. वहीं दिवाकर तेलामी, बबली गावड़े, अभिजित मड़ावी, अर्चना मड़ावी, संतोष गावड़े, रोहित पुंगाटी, वैशाली तेलामी, माधव मड़ावी, अंकुश मड़ावी, पायल नरोटी, बाबुराव तेलामी व रोशनी तेलामी आदि मामूली रूप से घायल हुए है. सभी उपचार के लिये एटापल्ली के ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं कुछ घयलों को अहेरी के उपजिला अस्पताल में रेफर किया गया है. बताया जा रहा है कि, दुर्घटना के बाद वाहन चालक घटनास्थल से फरार हो गया था.