Policeman hit couple with vehicle, case registered

    Loading

    गड़चिरोली. जिले की कुरखेड़ा तहसील के कातलवाड़ा जंगल में शिकार के लिये बिछाए गये जाने में एक बाघ फंस गया था. इस मामले में शुक्रवार को वनविभाग ने एक व्यक्ति के खिलाफ अपराध दर्ज किया है. मामला दर्ज हुए व्यक्ति का नाम कातलवाड़ा निवासी मोतीराव मड़ावी है. 

     तीन दिन पहले कातलवाड़ा के जंगल में वन्यपशुओं का शिकार करने के लिये जाल बिछाया गया था. इस जाल में एक बाघ फंस गया. इधर शिकारियोंं के जाल में बाघ फंसने की जानकारी मिलते ही वनविभाग की टीम घटनास्थल  की ओर रवाना हुई. लेकिन वनकर्मचारियों की टीम घटनास्थल पर पहुंचने से पहले ही बाघ ने शिकारियों के बिछाए जाल को तोड़कर अपनी जान बचाते हुए जंगल में भाग गया.

    इस मामले की जांच वनविभाग द्वारा शुरू की गई थी. इसी बीच शुक्रवार को इस मामले में कातलवाड़ा निवासी मोतीराम मड़ावी के खिलाफ वनकानून के तहत अपराध दर्ज किया गया है. मामले की अधिक जांच वनविभाग के अधिकारी कर रहे है.