Mahuaa
File photo

    Loading

    गड़चिरोली. तहसील के वाकड़ी के गांव संगठन की महिलाओं ने शराब विक्रेता को पकड़कर पुलिस के हवाले किया है. गड़चिरोली पुलिस ने 5 लीटर महुआ फूल की शराब जब्त कर 1 व्यक्ति पर मामला दर्ज किया है. आरोपी का नाम वाकड़ी निवासी नीलेश कोहपरे (35) है. तहसील के वाकड़ी में 10 वर्षों से अवैध शराब बिक्री बंद थी. गांव में कुछ विक्रेताओं ने चोरी-छिपे शराब बिक्री करना शुरू किया.

    इस बारे में जानकारी गांव संगठन की महिलाओं को मिली. जिसके अनुसार महिलाओं ने अहिंसक कृति कर 1 शराब विक्रेता के घर की जांच की. इस दौरान नीलेश कोहपरे से 5 लीटर महुआ फूल की शराब मिली. इस घटना की जानकारी मुक्तिपथ तहसील टीम ने गड़चिरोली पुलिस को दी. जिसके अनुसार पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर अवैध शराब विक्रेता पर मामला दर्ज किया है.

    यह कार्रवाई पुलिस हवालदार दुर्गे, परशुराम हलामी ने की. इस समय मुक्तीपथ तहसील उपसंगठक रेवनाथ मेश्राम, पुलिस पटेल व गाव संगठन की महिलाएं उपस्थित थी.