Sand Theft
File Photo

Loading

गड़चिरोली. तहसील के पलसगांव घाट पर से रेती का अवैध परिवहन करते समय राजस्व विभाग के दस्ते ने एक ट्रैक्टर जब्त किया. उक्त वाहन तहसील कार्यालय में लाने का प्रयास करने पर वाहन मालिक ने ट्रैक्ट की रेत खाली कर वहां से फरार हो गया. इस मामले में तहसीलदार ने देसाईगंज पुलिस थाने में मामला दर्ज किया है. मामला दर्ज किए गए आरोपी का नाम पलसगांव निवासी सचिन कृष्णाजी मने है. तहसीलदार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 14 जून को गौण खनिज दस्ता गश्त कर रहा था.

इस दौरान पलसगांव रेती घाट से रात 9 बजे के दौरान सचिन मने एक ब्रास रेती का अवैध परिवहन करते हुए पटवारी रामटेके, बोकड़े, धात्रक, नागापुरे के निदर्शन में आया. दस्ते ने बिना नंबर की स्वराज कंपनी की लाल कलर की ट्रैक्टर कब्जे में लेने की प्रक्रिया शुरू करने पर वाहन मालिक ने ट्रैक्टर की रेती वहीं खाली कर वाहन लेकर फरार हो गया. इस संदर्भ में ट्रैक्टर मालिक सचिन को वाहन 15 जून को 5 बजे तक वाहन तहसील कार्यालय में जमा करने संदर्भ में नोटिस दिया गया था. वाहन मालिक ने ट्रैक्टर जमा नहीं किया. जिससे तहसीलदार ने 17 जून को पुलिस थाने में सचिन के खिलाफ मामला दर्ज किया.