कांग्रेस ने किया महंगाई मुक्त भारत धरना आंदोलन, केंद्र सरकार के खिलाफ घोषणाबाजी

    Loading

    गड़चिरोली. केंद्र में स्थापित मोदी प्रत्येक निति पर विफल साबित हुई है. देश की जीडीपी कम होकर बेरोजगारी के चलते युवाओं में निराशा छाई हुई है. वहीं वर्तमान स्थिति में पेट्रोल, डिजल, गैस सिलेंडऱ समेत अन्य जीवनाश्यक वस्तुओं के  दाम बढऩे के कारण आम नागरिकों को महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है. इसे केंद्र सरकार जिम्मेदार होने का आरोप कांग्रेस के पदाधिकारियों ने लगाया है.

    शुक्रवार को गड़चिरोली के इंदिरा गांधी चौक स्थित कांग्रेसियों ने महंगाईमुक्त भारत धरना आंदोलन किया. आंदोलन में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष महेंद्र ब्राम्हणवाड़े, प्रदेश कांग्रेस के महासचिव तथा पूर्व विधायक डा. नामदेव उसेंड़ी, पूर्व विधायक आनंदराव गेडाम, डा. नामदेव किरसान, प्रदेश सचिव डा. नितिन कोडवते, डा. चंदा कोडवते, शहर अध्यक्ष सतीश विधाते, महिला जिलाध्यक्ष रूपाली पंदीलवार,नेताजी गावतुरे, सुनिल चडगुलवार, विश्वजीत कोवासे, अतुल मल्लेलवार, नंदु वाईलकर, जीवन नाट, संजय पंदिलवार, देवाजी सोनटक्के, पांडुरंग घोटेकर, शामराव चापले, जयंत हरड़े, सोएब मस्तान, नंदु नरोटे, महेश जेलेवार, मोहन पुराम, प्रभाकर तुलावी, प्रभाकर कुबड़े समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे. 

    संघर्ष की भुमिका रखे: ब्राम्हणवाड़े

    कांग्रेस जिलाध्यक्ष महेंद्र ब्राम्हणवाड़े ने कहां कि, केंद्र सरकार की गलत निति के कारण वर्तमान स्थिति में सभी जीवनाश्यक वस्तुओं के दाम बढ़ गये है. जिसके कारण आम नागरिकों को वित्तीय संकट से गुजरना पड़ रहा है. लेकिन दुसरी ओर प्रधानमंत्री अपनी पीट थपथपाने में लगे है. देश में बेरोजगारों की फौज निर्माण होने के बाद भी रोजगार के द्वार खुले नहीं किए गए है. वहीं बढ़ती महंगाई के कारण आम नागरिकों का जीना मुश्किल हो गया है. जिससे केंद्र सरकार की असफलता आम नागरिकों तक पहुंचाने के लिये कार्यकर्ताओं को संघर्ष करने की आवश्यकता है. ऐसी बात उन्होंने कही. 

    दोपहिया वाहनों को फहनाया हार 

    वर्तमान स्थिति में पेट्रोल के दाम बढऩे के कारण आम नागरिक दोपहिया पर पेट्रोल डालने के लिये हा-ना कर रहा है. लेकिन दुसरी ओर पिछले कुछ दिनों से निरंतर पेट्रोल के दामों में वृध्दी हो रही है. केंद्र सरकार की गलत निति के कारण महंगाई बढऩे से आम नागरिकों के जेब खाली हो रही है. पेट्रोल के दाम बढऩे के कारण आंदोलन के दौरान कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने दोपिहया वाहनों को हार पहनाकर तीव्र नाराजगी व्यक्त की.

    राकां पदाधिकारियों ने किया पेट्रोलपंप के सामने आंदोलन 

    गड़चिरोली शहर के चंद्रपुर मार्ग पर स्थित एक पेट्रोलपंप के सामने राकां के पदाधिकारियों ने आंदोलन करते हुए केंद्र सरकार की निति का विरोध किया है. आंदोलकर्ताओं ने कहां कि, पेट्रोल और डिजल के दाम बढऩे के कारण  वाहनधारकों को वित्तीय संकट से गुरजना पड़ रहा है. इसे जिम्मेदार केवल केंद्र सरकार होने की बात कर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. आंदोलन में राकां के पदाधिकारी व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे.

    देसाईगंज में शिवसेना ने किया प्रदर्शन 

    पेट्रोल, डिजल, गैस समेत अन्य जीवनाश्यक वस्तुओं के दाम बढ़कर महंगाई ने आम नागरिकों की कमर तोड़ दिया है. चुनाव में झुठे आश्वासन देकर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सत्ता मेंं आनेवाली भाजपा सरकार महंगाई संदर्भ में बोलने को तैयार नहीं है. विशेषत: महंगाई के चलते आम नागरिकों का बजट बीगड़ गया है.

     जिससे केंद्र सरकार का निषेध करने के लिये शिवसेना के जिलाप्रमुख सुरेंद्रसिंह चंदेल के नेतृत्व में शुक्रवार को शिवसेना के पदाधिकारियों ने देसाईगंज में आंदोलन किया. इस आंदोलन में तहसील प्रमुख नंदु चावला, उमा चंदेल, विकास प्रधान, दिगांबर मेश्राम, लोमेश कोटांगले, भुषण सातव, लहानु पिल्लारे, पुंडलिक देशमुख, सज्जो सय्यद, दशरत लाड़े, प्रशांत किलनाके, ङ्क्षडपल चावला समेत बड़ी संख्या में शिवसेना के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.