महंगाई के खिलाफ लोगों को जागृत करने कांग्रेसी उतरे सड़क पर

    Loading

    • केंद्र सरकार के विरोध में लगाए नारे

    गड़चिरोली. वर्तमान स्थिति में महंगाई तेजी से बढ़ रही है. बढ़ती महंगाई को केंद्र सरकार जिम्मेदार होकर इस ओर आम नागरिकों का ध्यानाकर्षण कराने के लिये कांग्रेस पदाधिकारियों ने जनजागृति रैलियां निकाली जा रही है. इसी बीच आरमोरी तहसील के वडधा में कांग्रेस पदाधिकारी सड़क पर उतकर लोगों में जनजागृति की.

    साथ ही केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी लगाई. इस समय कांग्रेस जिलाध्यक्ष महेंद्र ब्राम्हणवाड़े, आरमोरी तहसील अध्यक्ष मनोज वनमाली, वामनराव सावसाकड़े, तेजस मड़ावी, जिप सदस्य वनिता सहाकाटे, मिलिंद खोब्रागड़े, शामिल पत्रे, कृष्णा झंझाड, दिलीप घोडाम, नंदु खांदेशकर, श्रीकाम काथोड़े, राम नन्नावरे, सरपंच अर्चना कोलते, डंभाजी हुलके आदि पदाधिकारी उपस्थित थे.

    रैली के दौरान जिलाध्यक्ष महेंद्र ब्राम्हणवाड़े ने कहां कि, देश में बड़े पैमाने पर महंगाई बढ़ी है. जिससे आम नागरिकों का जीना मुश्किल हो गया है. वर्तमान स्थिति में पेट्रोल, डिजल समेत अन्य जीवनावश्यक वस्तुओं के दाम तेजी से बढ़ रहे है. इस महंगाई को केंद्र सरकार ही जिम्मेदार होकर सरकार की लगत निति का खामियाजा आम नागरिकों को भुगतना पड़ रहा है.

    जिससे कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता  गांव-गांव पहुंचकर लोगों में जनजागृति करेें, ऐसा आहवान उन्होंने किया. साथ ही कांग्रेस की विचारधारा लोगों के समक्ष रख आगामी चुनाव के मद्देनजर कार्यकर्ता एकजुट होकर काम करें, ऐसी अपिल भी उन्होंने की.

    जनजागृति रैली में जीवन कोलते, अरविंद फटाले, शालु कोलते, प्रतिक खेवले, केवलराम गेडाम, देवराव कोडाप, ऋषि मानकर, शहर कोडाप, दिवाकर भरडकर, कानू भोयर, केवलराम नागोसे, प्रभाकर गेडाम, विकास शेडमाके, देविदास उंदिरवाड़े, राजु कावले, पुंडलिक ठाकरे समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.