Naxal Encounter
Representative Image

    Loading

    • जमिन में गाढकर रखे विस्फोट के साथ साहित्य जब्त 

    गड़चिरोली. उपविभाग धानोरा अंतर्गत आनेवाले पुलिस मदद केंद्र कटेझरी अंतर्गत कटेझरी-चारवाही जंगल परिसर में पुलिस जवानों को क्षति पहुचाने के उद्देश से जमिन में गाढकर रखे विस्फोटक साहित्य बरामद करने में आज मंगलवार को पुलिस को सफलता मिली है. टीसीओ कालावधि के मद्देनजर गड़चिरोली पुलिस दल की यह बडी कार्रवाई है. 

    कटेझरी- चारवाडी जंगल परिसर में नक्सलियों ने क्षति पहुचाने के उद्देश बडी मात्रा में विस्फोटक व अन्य साहित्य गाढकर रखने की गुप्त जानकारी जिला पुलिस दल को मिली थी. इस जानकारी के आधार पर आज मंगलवार को सुबह 11.30 बजे के दौरान पुलिस व बीडीडीएस दल के जवान पुलिस मदद केंद्र कटेझरी अंतर्गत कटेझरी-चारवाही जंगल परिसर में नक्सल विरोधी अभियान चलाते समय जवानों को एक संदिग्ध जगह छूपाकर रखे विस्फोटक व अन्य साहित्य बरामद हुए.

    इस दौरान 2 नग जीवित ग्रेनेड बीडीडीएस दस्ते के मदद से घटनास्थल पर ही नष्ट किए गए. उकत कार्रवई पुलिस अधिक्षक निलोत्पल, अप्पर पुलिस अधिक्षक (अभियान) अनुज तारे, अप्पर पुलिस अधिक्षक (प्रशासन) कुमार चिंता, अप्पर पुलिस अधिक्षक (अहेरी) यतिश देशमुख के मार्गदर्शन में तथा उपविभागीय पुलिस अधिकारी स्वप्नील जाधव के नेतृत्व में पुलिस मदद केंद्र कटेझरी के जवानों ने सफलतापूर्वक संपन्न की. पुलिस अधिक्षक ने इस अभियान में सहभागी जवानों की प्रशंसा की है. नक्सल विरोधी अभियान अधिक तीव्र करने के संकेत दिए है. 

    साहित्यों में इनका समावेश 

    इस दौरान जमीन में गाढकर रखे साहित्यों में 2 नग जिवंत ग्रेनेड, 2 नग ग्रेनेड फायर कफ, 18 नगर वाय बंडल, 5 ब्लास्टिंग स्टिल डिब्बे, 1 प्लास्टिक डब्बा (टुल किटसह), 4 नग वायर कटर, 7 नग ग्रेनेड माऊंटीग प्लेट, 1 नग लहान लोखंडी आरी, 20 नग नक्सल किताबे, 7 टु-पीन सॉकेट, 1 स्टील डिब्बा डक्कन व 2 नग प्लास्टिक झिल्ली आदि नक्सल साहित्य बरामद किए गए.