Coronavirus
Representational Pic

    Loading

    • 155 कोरोनामुक्त

    गड़चिरोली. पिछले कुछ दिनोंं से गड़चिरोली जिले में कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है. वहीं कुछ दिनोंं से जिले में रोजाना 100 से अधिक बाधि पाए जा रहे है. प्रतिदिन इतनी बड़ी संख्या में कोरोना बाधित पाए जाने के कारण कोरोना ने जिला प्रशासन समेत जिलावासियों की चिंता बढ़ा दी है.

    इसी बीच रविवार को गड़चिरोली जिले में एकसाथ 374 बाधित पाए जाने के कारण जिले में खलबली मच गयी. विशेषत: कोरोना के चलते रविवार को एक बाधित की मृत्यु हुई है. वहीं दुसरी ओर 155 बाधित कोरोना से जंग जीतकर घर वापिस लौट गये है. लेकिन जिले में तेजी से बढ़ते कोरोना बाधितों की संख्या के मद्देनजर जिलावासियों को सतर्कता बरतने का आहवान जिला प्रशासन से द्वारा किया गया है. 

    गड़चिरोली तहसील में सर्वाधिक मरीज

    रविवार को मिले 374 बाधितों में सर्वाधिक बाधित अकेलेे गड़चिरोली तहसील में मिले है. जिनमें गड़चिरोली तहसील में 98, अहेरी 55, आरमोरी 6, भामरागड़ 92, चामोर्शी 17, धानोरा 13, एटापल्ली 20, मुलचेरा 19, कोरची 10, कुरखेड़ा 18, सिरोंचा 19 और देसाईगंज तहसील के 20 बाधितों का समावेश है. वहीं कुरखेड़ा तहसील के 50 वर्षिय व्यक्ति की कोरोना के चलते मृत्यु हो गयी. वहीं दुसरी ओर 155 बाधित कोरोनामुक्त हो गये. जिनमें गड़चिरोली तहसील में 72, अहेरी 60, आरमोरी 2, भामरागड़ 1, सिरोंचा 3 और देसाईगंज तहसील के 12 लोगों का समावेश है. 

    12 दिनों से निरंतर बढ़ रही बाधितों की संख्या

    वर्ष 2022 के जनवरी माह के दुसरे सप्ताह से ही जिले में बाधितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. 12 जनवरी को  जिले में 111 मरीज पाए गए. इसके बद 13 जनवरी को 108, 14 जनवरी को 101, 15 जनवरी 88, 16 जनवरी को 119, 17 जनवरी को 156, 18 जनवरी को 169, 19 जनवरी को 201, 20 जनवरी को 224, 21 जनवरी को 221, 22 जनवरी को 284 और रविवार को 23 जनवरी को 374 नये बाधित मिले है. तेजी से बढ़ते आंकड़ों से जिलावासियों की चिंता बढ़ गयी है.

    जिला प्रशासन ने किया सतर्कता बरतने का आहवान

    गड़चिरोली जिले में रोजाना तेजी से कोरोना मरीज बढ़ रहे है. ऐसे में जिलावासियों को कोरोना नियमों का पालन करना जरूरी है. नियमित रूप से मास्क का उपयोग करने के साथ ही सोशल डिस्टसिंग का पालन करने और भीड़वाली जगह पर न जाने के साथ ही जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए कोरोना नियमावली का पालन करने का आहवान जिला प्रशासन द्वारा किया गया है.