
गड़चिरोली. तेज रफ्तार दोपहिया का नियंत्रण छुटने से हुई दुर्घटना में युवक की मृत्यु होने की घटना रविवार को शाम के समय गड़चिरोल तहसील के चांभाडऱ्ा टोली में घटी. मृतक युवक का नाम चांभाडऱ्ा गांव निवासी गणेश निलंकठ सिड़ाम (26) है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गणेव किसी काम के सिलसिले में एक व्यक्ति को साथ लेकर चांभार्डा से मरेगांव गया था. काम निपटने के बाद मरेगांव से गणेश समेत डंबाजी चापले और गोपाला चर्लेवार यह तीनों दोपहिया पर सवार होकर अपने गांव की ओर वापिस आ रहे थे.
इसी बीच चांभार्डा टोली में पहुंचते ही उसका दोपहिया से नियंत्रण छूट गया. और तीनों दोपहिया से निचे गिर गये. इस दुर्घटना में डंबाजी और गोपाला मामूली रूप से घायल हो गये. लेकिन गणेश गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद उसे उपचार के लिये जिला अस्पताल में लाया गया. किंतु डाक्टरों ने उसे मृत घोषित किया.