50 देशी शराब की बोतले की नष्ट, पाथरगोटा व पलसगाव गाव संगठन की कार्रवाई

    Loading

    गड़चिरोली. आरमोरी तहसील के पाथरगोटा गाव समीप अवैध शराब बिक्रेता को पकड़कर 50 देशी शराब के बोतले जब्त कर नष्ट करने की कार्रवाई 26 सितंबर को पाथरगोटा व पलसगाव के गाव संगठन के महिलाओं ने संयुक्त रूप से की. 

    जोगीसाखरा का अवैध शराबबिक्रेता पाथरगोटा गाव परिसर में नियमित शराबबिक्री करते दिखाई दे रहा था. उसे गाव संगठन के माध्यम से शराब बिक्री न करने संदर्भ में समझाया भी गया था. मात्र उस बिक्रेता ने अपना अवैध व्यवसाय जारी रखा था. इस दौरान पाथरगोटा व पलसगाव के गाव संगठन के पदाधिकारियों ने उस शराब बिक्रेता को बिक्री करते वक्त पकड़ा.

    महिलाओं ने उसकी ओर से शराब व दुपहिया जब्त की. इसी बीच 50 देशी शराब के बोतले नष्ट कर गाव संगठन के प्रस्ताव के अनुसार जुर्माना वसूल करने का निर्णय लिया गया है. जिसके अनुसार पुलिस पटेल के घर दुपहिया रखी गयी होकर 10 हजार रुपये जुर्माने की राशि मिलने के बाद दुपहिया वापिस लौटाने की भूमिका ग्रामीणों ने ली है.