tiger
Representational Pic

    Loading

     गडचिरोली:  महाराष्ट्र के गड़चिरोली में मंगलवार को एक बाघ ने 60 वर्षीय महिला पर हमला कर दिया और उसकी जान ले ली। एक वन अधिकारी ने बताया कि घटना अरमोरी तालुका के पोरला वन रेंज के चुरचुरा गांव में दोपहर को हुई है।

    उन्होंने बताया कि इंद्रिरा अतराम आठ अन्य महिलाओं के साथ घास इकट्ठा करने के लिए जंगल गई थीं, तभी बाघ ने उस पर महिला कर दिया। अधिकारी के मुताबिक, अन्य महिलाएं चिल्लाने लगीं और किसी तरह अतराम को जंगल से बाहर ले आईं लेकिन उसकी, जख्मी होने की वजह से मौत हो गई।

    उन्होंने बताया कि मामले की अधिक जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।  इससे पहले सितंबर में, अरमोरी तालुका के देलोधा खुर्द गांव में जंगल में मशरूम लेने गई 62 वर्षीय महिला की बाघ ने इसी तरह से जान ले ली थी।