
- 88 प्रत्याशियों की किस्मत इवीएम में बंद
गड़चिरोली. गड़चिरोली व चंद्रपुर जिले के लिये स्वतंत्र रूप से तैयार किए गए गड़चिरोली जिला मुख्यालय स्थित गोंड़वाना विवि के विभिन्न प्राधिकरण के लिये रविवार को मतदान की प्रक्रिया ली गई. बताया जा रहा है कि, विवि प्रबंधन ने इस चुनाव के लिये गड़चिरोली व चंद्रपुर इन दोनों जिलों में कुल 36 मतदान केंद्र तैयार किए थे.
कुल 33 सीटों के लिये हुए चुनाव में 88 प्रत्याशी चुनावी मैदान में होकर रविवार को मतदान की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद उम्मीदवारों की भविष्य इवीएम में बंद हो गया है. विशेषत: रविवार को हुए मतदान की प्रक्रिया में 25 हजार से अधिक मतदाता मतदान करनेवाले थे. लेकिन देरशाम तक विवि प्रशासन द्वारा कितने मतदाताओं ने मतदान किया और मतदान की फिसदी किनती रही, इस संदर्भ में अधिकृत जानकारी नहीं मिल सकी.
इन प्राधिकरण के लिए चुनाव
गोंडवाना विवि के प्राचार्य, शिक्षक व स्तानकोतर आदि तीन विभाग के 33 सीटों के लिये मतदान लिया गया. शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से 10 प्रतिनिधि निर्वाचित होंगे. वहीं खुले गुट से 5 उम्मीदवार चुने जाएंगे. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, विमुक्त व घुमक्कड़ जाति, अन्य पिछड़़ा वर्ग व महिला प्रवर्ग से प्रत्येकी 1 ऐसे 5 उम्मीदवार चुने जाएंगे. विद्या परिषद की विज्ञान व तकनिक, मानव विद्या, वाणिज्य व प्रबंधन, अंतरविद्या शाखा से प्रत्येकी 2-2 प्रत्याशी चुने जाएंगे.
7 व 8 सितंबर को होगी मतगणना
रविवार को गोंड़वाना विवि के विभिन्न प्राधिकरण के चुनाव के लिये मतदान की प्रक्रिया ली गई. जिसके बाद उम्मीदवारों का भविष्य इवीएम में बंद हो गया है. अब आगामी 7 व 8 सितंबर मतगणना की जाएगी. बताया जा रहा है कि, संपूर्ण राज्य में करीब 23 विश्व विद्यालय है. और सभी विश्व विद्यालय में गठीत प्राधिकरण की अवधि लगबग समाप्त हो गयी है. ऐसे में विश्व विद्यालय प्राधिकरण का चुनाव लेनेवाला गड़चिरोली का गोंड़वाना विश्व विद्यालय पहला साबित हुआ है.