Elections to 27 gram panchayats of Ambernath taluka on 15 January

Loading

चामोर्शी: राज्य के 34 जिले के 14 हजार 234 ग्रामपंचायतों के सार्वत्रिक चुनाव का कार्यक्रम राज्य चुनाव आयोग द्वारा घोषित किया गया है. जिसके तहत चामोर्शी तहसील के दुसरे चरण के 69 ग्राम पंचायत चुनाव के लिए चामोर्शी तहसील प्रशासन तैयार हुआ है. ग्रामपंचायत सार्वत्रिक चुनाव 2021 मं दुसरे चरण का नामांकन 28 से 1 जनवरी तक पेश किया जानेवाला है.

वहीं 4 जनवरी को नामांकनों की छटनी होगी. 6 जनवरी को नामांकन पिछे लेना व उसी दिन चुनाव चिन्ह वितरीत किए जाऐंगे. इसके पश्चात चुनाव लढनेवाले प्रत्याशियों की अंतिम सूची प्रसिद्ध की जाएगी. जिसमें से 69 ग्राम पंचायत के लिए 20 जनवरी 2021 को सुबह 7.30 से 3 बजे तक मतदान लिया जाएगा. वहीं 22 जनवरी को 8 बजे से मतगणना होगी. 

इन ग्रापं का समावेश

तहसील में  69 ग्रामपंचायत का चुनाव हो रहा है. जिसमें नवेगाव रै., गिलगाव, नवरगाव, कुथेगाव, येडानुर, मालेर माल, कुनघाडा रै., तलोधी मो., कुरुड, विसापूर रै., वालसरा, गौरीपुर, फराडा, फोकुर्डी, रामाळा, मोहुर्ली मो., दोटकुली, घारगाव, वाघोली, वेलतुर तुकुम, कान्होली, भेंडाली, चाकलपेठ, नवेगाव माल, मुरखला माल, मुरखला चक, कलमगाव, वाकडी, लखमापूर बोरी, सोनापुर, विक्रमपूर, मारोडा, जामगिरी, आमगाव महाल, भाडभिडी बी., हलदवाही, नेताजीनगर, रेगडी, माडेआमगाव माल, सुभाषग्राम, वसंतपूर, बहादुरपुर, वायगाव, सोमनपल्ली, अड्याळ, गणपुर रै., जैरामपूर, मुधोली रिठ, मुधोली तुकूम, कोनसरी, मुधोली चक, अनखोडा, चंदनखेडी, कढोली, आष्टी, इल्लूर, मार्कंडा कं., कुनघाडा माल, चौडमपल्ली, सगणापुर, पाविमुरांडा, चापलवाडा, सिमुलतला, मुरमुरी, मक्केपल्ली चक नं. 1, मक्केपली माल, पेटतला आदि ग्रामपंचायतों का समावेश है. इस दृष्टि से प्रशासन की तैयारी शुरू हुई है. तहसील में कोरोना के मशक्कत के पश्चात चुनाव के प्रत्यक्ष मैदान में मशक्कत करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों की भागदौड बढी है. 

ऐसा रहेगा आरक्षण

69 ग्रामपंचायत  के लिए 603 सदस्यों का चयन करना है. जिसमें अनुसूचित जाति करिता 47 सदस्यों का चयन कर उसमें से 20 जगह महिलाओं के लिए आरक्षीत रखे गए है. वहीं अनुसूचित जनजाति के लिए 160 सदस्यों का चयन किया है. जिसमें 91 जगह महिलाओं के लिए आरक्षीत रखे गए है. नागरिकों के पिछडे प्रवर्ग के लिए 131 सदस्यों का चयन कर उसमें से 71 जगह महिलाओं के लिए आरक्षीत रखे गए है. खुले प्रवर्ग में 265 सदस्यों का चयन करना है. इसमें से 154 जगह महिलाओं के लिए आरक्षीत रखे गए है. बॉक्स हेतु…

18 चुनाव निर्णय अधिकारियों की नियुक्ती

इस चुनाव के लिए कुल 110383 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करनेवाले है. जिसमें 57130 पुरुष मतदाता व 53253 महिला मतदाताओं का समावेश है. नामांकन स्विकारने के लिए ग्राम पंचायत निहाय कुल 18 चुनाव निर्यय अधिकारी व 18 सहाय्यक चुनाव निर्णय अधिकारी इनकी नियुक्ती की गई है. उक्त नामांकन स्थानीय तहसील कार्यालय में स्विकारने का प्रबंध किया गया है. प्रत्यक्ष मतदान के लिए मतदान यंत्र तैयार करना, मतदान यंत्र सुरक्षा कक्षा में रखना, चुनाव के लिए केवलराम हरडे  महाविद्यालय जिलाधिकारी ने प्रस्तावित करने की जानकारी है. 

भयमुक्त चुनाव के लिए सहयोग करे -अवतारे

कोरोना संक्रमण के कालावधि में नामांकन पेश करना है. जिससे नामांकन पेश करते समय एक समय में एक प्रत्याशी ही मास्क लगाकर चुनाव निर्णरू अधिकारी के कक्ष में प्रवेश करना है. ‘मेरा परिवार, मेरी जिम्मेदारी’ इस संकल्पना से सभी नागरिक चुनाव में सहयोग कर ग्राम पंचायत चुनाव भयमुक्त व निर्भय वातावरण में संपन्न कराने के लिए सहयोग करे, ऐसा आह्वान तहसीलदार आकाश अवतारे ने किया है.