2.62 lakh customers did not pay 170 crores electricity bill

    Loading

    गड़चिरोली. महावितरण के चंद्रपूर परिमंडल में चंद्रपूर व गड़चिरोली जिले के बकाएदार ग्राहकों के खिलाफ बिजली आपूर्ति खंडीत करने की कार्रवाई शुरू है. विगत 25 दिनों में 2 हजार 573 बिजली ग्राहकों की बिजली आपूर्ति खंडीत की गई है. वहीं अनेक ग्राहकों ने अक्टूंबर 2020 से अक्टूंबर 2021 इन 12 माह से बिजली बिल नहीं भरे है. ऐसे 18 हजार 746 ग्राहकों की बिजली आपूर्ति खंडीत की गई है. 

    चंद्रपूर व गडचिरोली जिले के घरेलू, वाणिज्यिक, औद्योगिक, सरकारी कार्यालय व अन्य लघुदाब ग्राहकों की ओर अक्टूंबर 2021 तक 75 करोड़ 64 लाख की बिजली बिल की राशी बकाया है. चंद्रपूर व गड़चिरोली जिले के घरेलू, वाणिज्यिक, औद्योगिक, सरकारी कार्यालय व अन्य लघुदाब ग्राहक ऐसे कुल 18 हजार 746 बिजली ग्राहकों की बिजली आपूर्ति अक्टूंबर 2020 से अक्टूंबर 2021 के कालावधि में खंडीत किया गया. वहीं बकाएदार ग्राहकों के खिलाफ विगत एक माह से चलाए जानेवाले मुहिम के अंतर्गत विगत 25 दिनों में 2 हजार 573 बिजली ग्रहाकों की बिजली आपूर्ति खंडित की गई है. 

    समय पर बिजली बील भरकर सहयोग करे -देशपांडे

    चंद्रपूर व गड़चिरोली मंड़ल के घरेलू ग्राहकों की ओर से 49 करोड 57 लाख आना बाकी है. वाणिज्यिक गाहकों की ओर से 10 करोड 66 लाख, औद्योगिक ग्राहकों की ओर से 8 करोड 87 लाख, सरकारी कार्यालय व अन्य लघुदाब ग्राहकों की ओर से 6 करोड 54 लाख बकाया है. बकाए के चलते बिजली आपूर्ति खंडीत होने के बाद बिजली नियामक आयोग के निर्देश के तहत नियमों के अनुसार फिर से पुर्न कनेक्शन शुल्क लगाया जा रहा है. बकाए के चलते बिजली आपूर्ति खंडीत होने पर होनेवाली असुविधा को टालकर ग्राहक समय पर बिजली बील तत्काल भरकर महावितरण को सहयोग करे, ऐसा आह्वान चंद्रपूर परिमंडल के मुख्य अभियंता सुनील देशपांडे ने किया है.