बिजली की चोरी, 15 लोगों पर कार्रवाई

    Loading

    अहेरी. बिजली तार पर आकंडा डालकर बिजली की चोरी करनेवाले अहेरी तहसील के गडबामणी और चेरपल्ली गांव के 15 लोगोंं के खिलाफ बिजली विभाग के अधिकारियों ने कार्रवाई की है. जिससे इस क्षेत्र में अवैध तरीके से बिजली की चोरी करनेवालों मेंं खलबली मच गयी है. 

    अहेरी तहसील के गडबामणी और चेरपल्ली क्षेत्र में बिजली तार पर आकंडा डालकर अवैध तरीके से बिजली की चोरी करने का सिलसिला काफी दिनोंं से जारी था. वहीं क्षेत्र मेंं बार-बार बिजली आपुर्ति बंद होने की शिकायत भी काफी बढ़ गयी थी. इसी बीच बुधवार को सुबह बिजली विभाग के सहायक अभियंता अमित शिंदे के मार्गदर्शन में बिजली कर्मचारियों ने अवैध तरीके से बिजली की चोरी करनेवालों के खिलाफ कार्रवाई करना शुरू कर दिया है.

    कार्रवाई के दौरान चेरपल्ली और गडबामणी गांव के करीब 15 लोग अवैध तरीके से बिजली की चोरी करते हुए पाए गए. जिसके बाद बिजली कर्मचारियों ने सामग्री जब्त कर संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है. यह कार्रवाई सहायक अभियंता अमित शिंदे, वरिष्ठ तंत्रज्ञ सचिन भोयर, प्रधान तंत्रज्ञ दीपक भाषा, प्रवीण कायरकर, विनोद पुंगाटी, राहुल रामटेके आदि कर्मचारियों ने की.