Pension, DA Hike
File Photo

    Loading

    गड़चिरोली. आदिवासी विकास विभाग मार्फत गड़चिरोली प्रकल्प कार्यालय अंतर्गत आनेवाले अनुदानित आश्रमस्कूल के करीब 150 कर्मचारियों का बिते 3 माह से वेतन बकाया है. गड़चिरोली प्रकल्प कार्यालय के कर्मचारियों के अनदेखी के चलते उक्त कर्मी वित्तीय संकटों में फंसे है. 

    गड़चिरोली प्रकल्प कार्यालय अंतर्गत करीबन 18 अनुदानित आश्रमस्कूल के तहत शिक्षकों के साथ सैंकड़ों कर्मचारी कार्यरत है. इन कर्मचारियों का वेतन स्थानीय प्रकल्प कार्यालय अंतर्गत होता है. किंतू मार्च से मई माह का वेतन संबंधित कर्मचारियों को नहीं मिलने के कारण इन कर्मचारियों को वित्तीय परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

    बिते 3 माह से वेतन ही नहीं मिलने से परिवार का जीवनयापन का प्रश्न कर्मचारियों के समक्ष निर्माण हुआ है. प्रकल्प कार्यालय के कर्मचारियों के अनेदखीभरे कार्य से अनुदानित आश्रमशालेय कर्मचारियों का 3 माह का वेतन प्रलंबित है. जिससे उक्त कर्मचारी वित्तीय संकट में फंसे है. तत्काल बकाया वेतन जमा करने की मांग अनुदानित आश्रमशाला के कर्मचारियों द्वारा की जा रही है.