Chhattisgarh Encounter
FILE- PHOTO

    Loading

    गड़चिरोली.  जिले की भामरागड़ तहसील के कोपर्शी जंगल क्षेत्र में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ होने की घटना रविवार को शाम 4 बजे के दौरान घटी. मात्र इस मुठभेड़ में किसी भी तरह की जिवितहानि नहीं होने की जानकारी मिली है.

    प्राप्त जानकारी के अनुसार, भामरागड़ तहसील के कोपर्शी जंगल क्षेत्र में पुलिस जवानों द्वारा नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा था. इस दौरान जंगल में घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने पुलिस जवानों पर अंधाधुंद गोलीबारी शुरू कर दी.

    जवाबी हमले में पुलिस जवानों ने भी नक्सलियों की दिशा में गोलियां चलाना आरंभ कर दिया. पुलिस जवानों का बढ़ता दबाव देख नक्सली घने जंगल का लाभ उठाते हुए जंगल में फरार हो गये. इस मुठभेड़ में किसी भी तरह की जिवितहानि नहीं होने की जानकारी मिली है.

    अभियान जारी है फिलहाल कुछ नहीं कह सकते: एसपी गोयल

    जिला पुलिस अधिक्षक अंकित गोयल ने बताया कि, रविवार को शाम के समय भामरागड़ तहसील के कोपर्शी जंगल क्षेत्र में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. लेकिन उक्त जंगल क्षेत्र में पुलिस जवानों द्वारा अभियान चलाया जा रहा है. जिससे इस घटना संदर्भ में फिलहाल कुछ नहीं कह सकते. ऐसी बात उन्होंने कही.