महिलाओं ने सिखाए खेती प्रशिक्षण के गुर

Loading

धानोरा. तहसील के पेंढ़री परिसर के ढोरगट्टा में कृषि विभाग द्वारा महिला किसान खेतीशाला का आयोजन किया गया. उपक्रम में 25 प्रशिक्षणार्थी महिलाओं ने सहभाग लेकर खेती के गुर सिखाए. ढोरगट्टा में खेतीशाला के दूसरे वर्ग का आयोजन किया गया. इस समय धान बीज, तूअर बीज व जीवाणु संवर्धके वितरित किया गया.

चावल बुआई के विभिन्न तरीके, निंबोली अर्क, बिजामृत, जिवामृत विभिन्न जैविक, जीवाणु खाद, जैविक तणनाशक तैयार करना तथा सेंद्रीय खेती, बांध पर तुअर बुआई आदि विषय पर मार्गदर्शन किया. खेतीशाला के 25 प्रशिक्षणार्थी महिलाओं के गुट तैयार कर सांघिक खेल का आयोजन किया गया. खेतीशाला आयोजन के लिए गावपटेल धुड़सु उसेंडी, सुरेंद्र चौधरी, रानू गावड़े, साधू उसेंडी, सुरेखा उसेंडी, सोनी उसेंडी, कविता दुगा, गुरुदास मडावी आदि ने सहयोग किया.