16 घंटे लोडशेडींग से किसान त्रस्त, लोडशेडींग बंद करने की मांग को लेकर किसानों ने सौंपा ज्ञापन

    Loading

    चामोर्शी. तहसील के भेंडाला परिसर में खरीफ सीजन में बडी मात्रा में धान फसलों की बुआई की जाती है. फिलहाल अनेक किसानों के खेतों में धान फसल लहरा रही है. अनेक किसानों ने फसलों की आवश्यकता अनुसार सिंचाई करने के लिए कृषिपंपों का उपयोग करते है. किंतु महवितरणक के 16 घंटों के लोडशेडींग के कारण किसानों को फसल बचाने के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ रही है. कृषिपंपों की लोडशेडींग बंद कर 24 घंटे बिजली आपूर्ति शुरू रखे, ऐसी मांग किसानों ने महावितरण के उपविभागीय अभियंता को सौंपे ज्ञापन से की है. 

    भेंडाला परिसर के 10 गांवों में कृषिपंपों की संख्या 700 के आसपास है. फिलहाल हल्की धान फसल अंकुरीत हो रही है. वहीं मध्यम व भारी प्रजाती की धान फसल गर्भावस्था में जिस कारण फसलों को आवश्यक पानी होना आवश्यक है. किंतु महावितरण कंपनी कृषिपंप के केवल 8 घंटे बिजली आपूर्ति देने से किसानों को खेतों की सिंचाई करते समय भारी मशक्कत करनी पड़ रही है. जो 8 घंटे बिजली दी जा रही है, वह भी रात 9 बजे से तड़के 5 बजे तक दी ज रही है. जिस कारण किसानों को रात काटकर फसलों की सिंचाई करनी पड़ रही है.

    रात के समय फसलों को पानी देने के लिए अनुचित समय है. वहीं रात के दौरान खेत पर जाना मशक्कतभरा कार्य है. साथ ही जान को खतरा भी हो सकता है. जिससे लोडशेडींग पूर्ण रूप से बंद कर 24 घंटे बिजली आपूर्ति शुरू रखे, जिससे किसानों को सुविधाजनक होगा, तथा फसलों का नुकसान नहीं होगा.

    ज्ञापन देते समय भुवनेश्वर चुधरी, भोजराज भगत, संजय खेडेकर, कबीर आभारे, मोरेश्वर आभारे, सतीश पुटकमवार, किसन ढोबे, भय्याजी गोहणे, मंगेश सातपुते, पांडुरंग बोदलकर, संजय भांडेकर, इंद्रहास आभारे, मधुकर पुटकमवार, ईश्वर चुधरी, किशोर पुटकमवार, प्रकाश ढोबे, प्रभाकर पोरटे इनके साथ अन्य किसान उपस्थित थे. 

    किसानों की भेंडाला बिजली केंद्र पर दस्तक 

    फिलहाल धान फसल अंतिम चरण में है. अनेक किसानों के धान फसलों को पानी की आवश्यकता है. इसके लिए किसान कृषीपंपो का सहारा लेकर फसलों को पानी देने का प्रयास कर रहे है. किंतु महावितरण द्वारा कृषिपंपों को बिते वर्ष के भांती इस वर्ष भी केवल 8 घंटे बिजली आपूर्ति किए जाने से किसान त्रस्त हुए है.

    8 घंटे बिजली आपूर्ति रात के दौरान किए जाने से किसानों को खतरा मोल लेकर खेत पर जाना पड़ रह है. चामोर्शी तहसील के भेंडाला परिसर के करीबन 400 किसान इस समस्या के संदर्भ में बिजली महावितरण केंद्र भेंडाला पर 3 अक्टूंबर को दस्तक देकर लोडशेडींग बंद करने के मांग का ज्ञापन सौपा. इस मुद्दे पर महावितरण क्या निर्णय लेता है, इस ओर सबका ध्यान लगा हुआ है.