accident
Representative Picture

    Loading

    पेरमिली/अहेरी. अहेरी-भामरागड़ मुख्य मार्ग पर बसे पेरमिली समीपस्थ मिरकल फाटे पर ट्रैक्टर व महिंद्रा मॅक्स के बीच हुई भीषण दुर्घटना में 3 लोगों की मृत्यु हो गयी. वहीं 12 लोग घायल होने की घटना सोमवार की रात घटी. मृतकों में महिंद्रा मॅक्स वाहन चालक मन्नेराजाराम निवासी सुरज चांदेकर, गेर्रा निवासी मारोती जलंमा सिड़का और मिरकल निवासी बालाजी इरफा कुडमेथे का समावेश है.

    प्राप्त जानकारी के अनुसार, मिरकल गांव निवासी झुरू इरफा तंलाड़ी यह एम. एच. 33 एफ-3388 क्रमांक की ट्रैक्टर लेकर विनोद तलांड़ी के साथ बकरियां लाने के लिये मिरकल से नैनेर गांव की ओर जा रहा था. वहीं एम. एच. 31 सीआर-0815 क्रमांक की महिंद्रा मॅक्स नामक यात्रि वाहन से सुरज चांदेकर नामक वाहन चालक 15 यात्रियों को लेकर मन्नेजाराम से मेडपल्ली की ओर जा रहा था. इस दौरान पेरमिली गांव समीपस्थ मिरकल फाटे पर ट्रैक्टर ने यात्रि वाहन को टक्कर मार दी.

    यह टक्कर इनती भीषण थी कि, यात्रि वाहन पुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर पलट गयी. जिसमें यात्रि वाहन में सवार सुरज चांदेकर और मारोती सिड़ाम की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी. वहीं 13 यात्रि घायल हो गये. इसी बीच ट्रैक्टर ट्राली में सवार बालाजी कुडमेथे की उपचार के दौरान चंद्रपुर में मृत्यु हो गयी. वहीं अन्य चार घायलों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें चंद्रपुर रेफर किए जाने की जानकारी मिली है.

    घायलों में इनका समावेश

    इस भीषण दुर्घटना में यात्रि वाहन में सवार गिरा गांव निवासी ज्योती मुसली सडमेक, कुणाल मुसली सडमेक, वलसी चिन्नु सडमेक, शशीकला शामराव मड़ावी, सविता गंगाराम मड़ावी, मापक्का बंडु सडमेक, राधा गणु इष्टाम, निता शामराव मड़ावी और मन्नेराजाराम निवासी लक्ष्मीबाई भिमराव तलांडी व जाफना शामराम मड़ावी का समावेश है.

    तीन घायलों पर चंद्रपुर में उपचार शुरू

    दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए तीन घ्ज्ञायलों को तत्काल 108 क्रमांक की वाहन से चंद्रपुर के सरकारी अस्पताल में रेफर किया गया है. गंभीर घायलों में बालाजी सड़मेक की उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी. वहीं रोहित मड़ावी, कमला सिडाम, शशिकला मड़ावी इन तीनों पर उपचार शुरू है.

    पेरमिली पुलिस कर रही जांच

    उक्त घटना पेरमिली उपपुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत घटी है. पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है. बता दे कि, ट्रैक्टर चालक फरार हो गया है. मामले की अधिक जांच पेरमिली पुलिस कर रही है.